Future Indefinite Tense in hindi 

Future Indefinite Tense in hindi मे वाक्य की पहचान के लिए हम वाक्य के अंत मे लगे हुए शब्दांश , और को देखेंगे और ऐसे वाक्य को इंग्लिश मे बदलने के लिए हमे निम्नलिखित रुल का प्रयोग करना होगा –

Struct. :- Sub + will/shall + V1 ing + obj.

Future Indefinite Tense in hindi 

Future Indefinite Tense के मिश्रित वाक्य  Mix Sentence of Future Indefinite Tense
मैं तुम्हारा सर फोड दूँगा i will break your head
वह तुम्हारा दिल तोड देगा he will break your heart
पंछी आकाश में उड जायेंगे he will waste all the money
वह सारा पैसा बर्बाद कर देगा he will waste all the money
हम बाद में आराम कर लेंगे we’ll rest later
अब हम उस गली में नहीं जायेंगे we won’t go down that street anymore
अब हम इस होटल में खाना नहीं खायेंगे Now we will not eat in this hotel
वह इस चारपाई पर सारी रात नहीं सोयेगा he won’t sleep on this bunk all night
मैं इस खिडकी से कभी नहीं झाकूंगा i will never look through this window
मैं यह बॉल उधर नहीं फेकूंगा I will not throw this ball there
क्या तुम सारा दिन ईंटें फोडोगे ? Will you break bricks all day?
क्या तुम वास्तव में उसका जन्मदिन मनाओगे ? Will you really celebrate his birthday?
क्या राधा हमारे आंगन में नाचेगी ? Will Radha dance in our courtyard?
क्या पेड से पत्ते झड जायेंगे ? Will the leaves fall from the tree?
क्या रात में कुत्ते भौकेंगे ? Will the dogs bark at night?
तुमको कौन पढायेगा ? Who will teach you?
इतनी रात गये तुम कहां जाओगे ? Gone so late where will you go?
अब तुमको कौन अपने नोट्स देगा ? Now who will give you his notes?
तुम इतना सारा काम अकेले कैसे करोगे ? How will you do all this work alone?
वे मुझसे मिले बग़ैर कैसे चले जायेंगे ? How will they leave without meeting me?
क्या सितारे रात में नहीं चमकेंगे ? Will the stars not shine in the night?
क्या तुम मुझसे बात नहीं करोगे ? won’t you talk to me
तुम आज दिल्ली क्यों नहीं जाओगे ? Why won’t you go to Delhi today?
क्या लडके सडक पर क्रिकेट नहीं खेलेंगे ? Will Mataji do online shopping?
क्या माताजी ऑनलाइन शॉपिंग करेंगी? Will Mataji do online shopping?

Future Indefinite Tense के साधारण वाक्य Simple Sentence का इंग्लिश मे रूपान्तरण :-

साधारण वाक्य  Simple Sentence 
मैं तुम्हें एक पुस्तक दूंगा। I will give you a book.
हम मेला देखेंगे। We will see the fair.
वह आज मुंबई जाएगा। He will go to Mumbai today.
मेरे पिताजी आज वापस आयेंगे। My father will come back today.
वह मेरी शिकायत कर देगा। He will complain about me.
हम सायंकाल सैर करने जायेंगे। We will go for a walk in the evening.
तुम दरवाजे पर ठहरोगे। You will stop at the door.
वह एक-दो दिन में ठीक हो जायेगा। He will be fine in a day or two.
धोबी हमारे वस्त्र आज लाएगा। The washerman will bring our clothes today.
वह अपने भाई को पत्र लिखेगी। She will write a letter to her brother.
मैं तुम्हारे साथ बाजार चलूंगा। I will go to the market with you.
वह आपसे मिलने आएगा। He will come to see you.
चन्द्रमा आज रात्रि को साढ़े नौ बजे निकलेगा। The moon will rise tonight at 9.30 pm.
हम दिल लगाकर काम करेंगे। We will work diligently.
अध्यापक जी पुराना पाठ जारी रखेंगे। The teacher will continue the old lesson.
हम वहां एक सप्ताह ठहरेंगे। We will stay there for a week.
मैं आपका कार्य अवश्य करूंगा। I will definitely do your work.
शरारती बच्चों को अवश्य दंड दिया जाएगा। Naughty children will definitely be punished.
सुर्य डूबने से पहले हम नदी पार कर लेंगे। We will cross the river before the sun sets.

Future Indefinite Tense के नकारात्मक वाक्य Negative Sentence का इंग्लिश मे रूपान्तरण :-

नकारात्मक वाक्य  Negative Sentence
हम शोर नहीं करेंगे। We won’t make noise.
मैं गन्दे वस्त्र नहीं पहनूँगा। I will not wear dirty clothes.
वह अपना पाठ याद नहीं करेगी। She will not remember her lesson.
मैं कल स्कूल नहीं जाऊंगा। I will not go to school tomorrow.
वे आज पतंग नहीं उड़ायेंगे। They will not fly kites today.
मैं इस वर्ष टेलीविजन नहीं खरीदूँगा। I will not buy television this year.
मैं आपके घर कभी नहीं आऊंगा। I will never come to your house.
समय आपकी प्रतीक्षा नहीं करेगा। Time will not wait for you.
तुम शाम तक यहां से नहीं जाओगे। You will not leave here till evening.
प्रधानाचार्य तुम्हारा प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं करेंगे। The principal will not accept your application.
हम अपने अच्छे अध्यापकों को नहीं भूलेंगे। We will not forget our good teachers.
हम गाली नहीं देंगे। We will not abuse.
मैं आपको विद्यालय में नहीं मिलूंगा। I will not meet you at school.
तुम तालाब में छलांग नहीं लगाओगे। You shall not jump into the pond.
हम कल भोजन नहीं करेंगे। We will not eat tomorrow.
वह आज पाठशाला नहीं जाएगा। He will not go to school today.
मैं इस दल में शामिल नहीं होऊंगा। I will not join this team.
मैं तुम्हें वहां नहीं जाने दूंगा। I won’t let you go there.
आप उससे मिलना पसद नहीं करेंगे। You will not like meeting him.
मैं आपकी सहायता कभी नहीं करूंगा। I will never help you.

Future Indefinite Tense के प्रश्न वाक्य Interrogative Sentence का इंग्लिश मे रूपान्तरण :-

प्रश्न वाचक वाक्य  Interrogative Sentence 
क्या आप मेरे लिए फल लायेंगे ? will you bring me fruit
क्या रानी खाना नहीं बनाएगी ? Will Rani not cook the food?
क्या वह झूठ नहीं बोलेगा ? won’t he lie?
क्या तुम खेलों में भाग लोगे ? Will you participate in sports?
क्या आप मुझे पैसे नहीं देंगे ? won’t you give me the money
क्या रेलगाड़ी समय पर आयेगी ? Will the train arrive on time?
क्या मैं पुस्तक पढूं ? shall i read the book
क्या तुम अपने बड़ों का सम्मान नहीं करोगे ? Will you not respect your elders?
क्या तुम्हारी कक्षा के लड़के मैच खेलेंगे ? Will the boys in your class play the match?
क्या तुम प्रदर्शिनी देखने चलोगे ? Will you go to see the exhibition?
क्या वह तुम्हारा कहना मानेगी ? Will she obey you?
क्या तुम मुझे दो सौ रुपए उधार दोगे ? Will you lend me two hundred rupees?
क्या कल डाकघर बंद रहेगा ? Will the post office be closed tomorrow ?
क्या तुम भगवान से प्रार्थना नहीं करोगे ? Will the world not call you stupid?
क्या वह तुम्हें प्यार नहीं करेगी ? Will the world not call you stupid?
क्या संसार आपको बेवकूफ नहीं कहेगा ? Will the world not call you stupid?
क्या वे गर्मियों में नैनीताल जायेंगे ? Will they go to Nainital in summer?
क्या तुम रेहड़ी नहीं खींचोगे ? won’t you pull the hawker?
क्या तुम मुझे भोज पर बुलाओगे ? will you invite me to dinner
क्या आप इस मामले पर विचार नहीं करेंगे ? Won’t you consider this matter?

 

Previous articlePast Perfect Continuous Tense in hindi
Next articleFuture Continuous Tense in hindi