राष्ट्रीय घटनाए – National events in india

0
43

National events in india भारत मे हुई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाए से संबंधित 30+ प्रश्नों को बताया गया है जो कि SSC एक्जाम मे पिछले वर्षों मे पूछे जा चुके है –

राष्ट्रीय घटनाए – National events in india

Q1. किस चक्रवात ने भारत के पूर्वी तट को प्रभावित नहीं किया

Ans. नीलोफर

Q2. भोपाल : ए प्रेयर फार रेन, एक फिल्म है जो हाल मे प्रदर्शित हुई है और औधोगिकी दुर्घटना पर आधारित है 3 दिसंबर, 1984 को भोपाल मे कौन सी गैस का रिसाव वास्तव मे हुआ था

Ans. मिथाइल आइसो सायनेट

Q3. भारत मे अंतिम टेलीग्राम कब भेजा गया

Ans. जुलाई 14, 2013

Q4. प्रसिद्ध समाज सेविका मेधा पाटेकर किस आंदोलन से संबंध है

Ans. नर्मदा बचाओ आंदोलन

Q5. निम्नलिखित मे से किस राज्य ने फली बार राज्य मे प्लास्टिक के प्रयोग पर प्र्तिबंध लगाया है

Ans. गुजरात

Q6. किस राज्य के उच्च न्यायलय ने राज्य मे सभी प्रकार के भेसों और सांडो की लड़ाई पर यह कह के प्र्तिबंध लगाया है कि यह पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनयम, 1960 के विरुद्ध है

Ans. हिमाचल प्रदेश

Q7. “भारत मे संचार क्रांति” के लिए किसे जाना जाता है

Ans. साम पित्रोदा

Q8. फरवरी 2016 मे उत्तर-पूर्वी राज्यो मे एड्स कि रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू कि गई परियोजना का नाम क्या है

Ans. सनराइज़

Q9. निम्न लिखित मे से किस शहर मे भारत कि फली जल मेट्रो परियोजना हाल ही मे शुरू कि गई है

Ans. कोच्चि

Q10. किस शहर मे भारत का पहला डाकघर ए टी एम खोला गया है

Ans. चेन्नई