Present Perfect Tense in hindi

Present Perfect Tense in hindi मे वे सभी वाक्य आते है जिन वाक्य के अंत मे चुका है, चुके है, चुकी है, लिया है, दिया है, किया है, पिया है आदि आए तथा ऐसे वाक्य Present Perfect Tense के कहलाता है और ऐसे वाक्य का अँग्रेजी मे अनुवाद के लिए हमे निम्न स्ट्रक्चर का प्रयोग करना होता है –

Present Perfect Tense in hindi

Present Perfect Tense in hindi Rule Structure :-

  • Simple Sentence : Subect + has/have + V3rd Form + object.
  • Negative Sentence : Subect + has/have + not + V3rd Form + object.
  • Interrogative Sentence : Has/Have + Subect + V3rd Form + object?
  • Interrogative & Negative Sentence : Has/Have + Subect + not + V3rd Form + object?

Present Perfect Tense in hindi प्रेक्टिस टेबल :-

Present Perfect Tense के Simple Sentence (साधारण वाक्य) का अँग्रेजी मे अनुवाद

हिन्दी वाक्य (Simple Sentence) English Sentence (अँग्रेजी वाक्य)
1. रोहन खा चुका है Rohan has eaten.
2. गीता पानी पी चुकी है Geea has drunk water.
3. राधा गाना गा चुकी है Radha has sung.
4. सीता बंसी बजा चुकी है Seeta has played the flute.
5. श्याम गाय चरा चुका है Shyam has grazed the cow.
6. मोहन स्कूल जा चुका है Mohan has gone to school.
7. सोहन पढ़ाई कर चुका है Sohan has studied.
8. श्वेता दिल्ली पहुंच चुकी है Shweta has reached Delhi.
9. माधुरी गाना गा चुकी है Madhuri has sung.
10.लीलन नृत्य कर चुकी है Lilan has danced.
11. वह होमवर्क पूरा कर चुका है He has finished the homework.
12. श्याम घर पहुंच चुका है Shyam has reached home.
13. तुम अपना काम कर चुके हो You have done your work.
14. हम अमेरिका पहुंच चुके हैं We have arrived in America.
15. तुम नहा चुके हो You have bathed.
16. लड़कियां गाना गा चुकी है The Girl have sung.
17. लड़के मैच खेल चुके हैं The boys have played the match.
18. शेरों का झुंड स्वीकार कर चुका है The lion pack has accepted.
19. स्कूल के लड़के प्रार्थना कर चुके हैं The boys of school have prayed.
20. स्कूल की लड़कियां खाना बना चुकी है The school’s girls have cooked.

Present Perfect Tense के Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) का अँग्रेजी मे अनुवाद

हिन्दी वाक्य (Negative Sentence) English Sentence (अँग्रेजी वाक्य)
1. मैं खाना नहीं खा चुकी हु I have not eaten.
2. वह गाना नहीं गा चुका है He has not sung.
3. मोहन नहीं आ चुका है Mohan has not come.
4. श्याम स्कूल नहीं जा चुका है Shyam has not gone to school.
5. सत्यम अपना काम नहीं कर सकता है Satyam can not do his work. (Model’s)
6. राधा बंसी नहीं बना चुकी है Radha has not made the flute.
7. कृष्णा गाय नहीं चारा चुका है Krishna has not fed the cow.
8. वह अपना काम पूरा नहीं कर चुका है He hasn’t finished his work.
9. श्वेता अपनी पढ़ाई  नहीं कर चुकी है Shweta has not done her studies.
10. मरियम  नमाज नहीं पढ़ चुकी है Maryam has not read namaz.
11. लड़कियां गाना नहीं जा सकती है Girls can’t sing.
12. लड़कियां नृत्य नहीं कर चुकी हैं The girls haven’t danced.
13. लड़की शोर नहीं मचा चुके हैं The girl hasn’t made a noise.
14. लड़की फुटबॉल नहीं चल चुके हैं The girl has not played football.
15. तुम दिल्ली नहीं पहुंच चुके हो You have not reached delhi.
16. हम लोग मुंबई नहीं पहुंच चुके हैं We haven’t reached mumbai.
17. वे लोग अपना काम ईमानदारी से नहीं कर चुके हैं They haven’t done their job honestly.
18. आदमी बाजार में इकट्ठा नहीं हो चुकी हैं The men have not gathered in the market.
19. लड़कियां खाना नहीं बना चुकी है The girls haven’t cooked the food.
20. लड़के दौड़ नहीं लगा चुके हैं The boys have not run.

Present Perfect Tense के Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) का अँग्रेजी मे अनुवाद

हिन्दी वाक्य (Interrogative Sentence) English Sentence (अँग्रेजी वाक्य)
1. क्या सोहन गाना गा चुका है Has sohan sung.
2. क्या रोहन पानी पी चुका है Has rohan drank water.
3. क्या राधा अपना काम कर चुकी है Has radha done her work.
4. क्या श्वेता दिल्ली पहुंच चुकी है Has shweta reached delhi.
5. क्या तुम खाना बना चुकी हो Have you cooked.
6. क्या मैं पढ़ाई कर चुका हूं Have i studied.
7. क्या वह मैथ्स लगा चुका है Has he done maths.
8. क्या सीता बंसी बजा चुकी है Has sita played the flute.
9. क्या सोहन गाना गा चुका है Has sohan sung.
10. क्या रोहन पानी पी चुका है Has rohan drank water.
11. क्या राधा अपना काम कर चुकी है Has radha done her work.
12. क्या श्वेता दिल्ली पहुंच चुकी है Has shweta reached delhi.
13. क्या तुम खाना बना चुकी हो Have you cooked.
14. क्या मैं पढ़ाई कर चुका हूं Have i studied.
15. क्या वह मैथ्स लगा चुका है Has he done maths.
16. क्या सीता बंसी बजा चुकी है Has sita played the flute.
17. क्या राधा माखन खा चुकी है Has radha eaten butter.
18. क्या वह लड़की नहा चुकी है Has that girl taken a bath.
19. क्या तुम्हें पानी पी चुके हो Have you had water.
20. क्या हम खाना खाना चुके हैं Have we eaten.

Present Perfect Tense के प्रश्नवाचक और नकारात्मक वाक्यो का अँग्रेजी मे अनुवाद

हिन्दी वाक्य (Interrogative & Negative Sentence) English Sentence (अँग्रेजी वाक्य)
1. क्या वह स्कूल नहीं जा चुका है Hasn’t he gone to school.
2. क्या मैं अपना काम नहीं कर  चुका हूं Haven’t I done my work.
3. क्या हुआ स्कूल नहीं जा चुका है What happened haven’t gone to school.
4. क्या चिड़िया आसमान में नहीं हो चुकी है Is the bird not in the sky.
5. क्या राधा बंसी नहीं बना चुकी है Hasn’t radha made the flute.
6. क्या सीता गाय नहीं चरा चुकी है Has sita not grazed the cow.
7. क्या गीता  खाना नहीं बना चुकी है hHasn’t geeta cooked the food.
8. क्या श्याम अपना काम नहीं कर चुका है Hasn’t shyam done his work.
9. क्या मोहन पढ़ाई नहीं कर चुका है Has mohan not studied.
10. क्या सोहन स्कूल नहीं जा चुका है Hasn’t sohan gone to school.
11. क्या तुम पढ़ने नहीं जा चुके हो Have you not gone to study.
12. क्या लड़के अपना एग्जाम नहीं  दे चुके हैं Haven’t the boys given their exams.
13. क्या लड़कियां अपना काम नहीं कर सकती हैं Can’t girls do their work.
14. क्या लड़कियां खाना नहीं बना चुकी है Have the girls not cooked the food.
15. क्या लड़कियां डांस नहीं करती है Do girls not dance.
16. क्या  लड़के फुटबॉल नहीं कर चुके हैं Have the boys not played football.
17. क्या तुम अमेरिका नहीं जा चुकी हो Haven’t you been to america.
18. क्या हम लंदन में पढ़ाई नहीं कर चुके है Haven’t we studied in london.
19. क्या बच्चे  अपना काम  पूरा नहीं कर चुके हैं Have the children not finished their work.
20. क्या तुम नौकरी नहीं पा चुके हो Haven’t you got a job.

अब हम नीचे Present Perfect Tense in hindi के चारों प्रकार के वाक्यों का हिन्दी मे अनुवाद करना सीखेगे –

हिन्दी वाक्य (Hindi Sentence) English Sentence (अँग्रेजी वाक्य)
1. मैंने कुतुबमीनार देखा है। I have seen Qutub Minar.
2. राम और श्याम रांची से लौट आया है। Ram and Shyam have returned from Ranchi.
3. क्या तुमने उसका कलम नहीं तोड़ा है? Have you not broken his pen?
4. हम पटना नहीं गए हैं। We have not gone to Patna.
5. आप सफल कैसे हुए हैं? How have you been successful?
6. क्या आपने यह आम खाया है? Have you eaten this mango?
7. उन लोगों ने तुमको कैसे ठगा है? How have those people cheated you?
8. राम और सीता यहां खेल चुकी है। Ram and Sita have played here.
9. क्या तुम आए हो? have you come
10. तुमने सारी दुनिया कैसे देखी है? How have you seen the whole world?
11. आपने उसे यह फोटो क्यों भेजा है? Why have you sent him this photo?
12. उसने इस पक्षी को नहीं मारा है। He has not killed this bird.
13. उसने अपना घर नहीं बेचा है। He has not killed this bird.
14. तुमने मेरी कॉपी क्यों किया है? Why have you copied me?
15. पुजारी ने अभी तक मंदिर क्यों नहीं खोला है? Why hasn’t the priest opened the temple yet?
16. क्या आपने हमेशा गरीबों की मदद की है? Have you always helped the poor?
17. म इसका शिकार कैसे हो गए हो? How have you become a victim of this?
18. हम लोगों का नौकर बाजार गया है। Our servant has gone to the market.
19. धोबी हम लोगों का कपड़ा धोने क्यों नहीं गया है? Why hasn’t the washerman gone to wash our clothes?
20. क्या उन लोगों ने मेरे पेड़ को नहीं काटा है? Have they not cut my tree?
21. तुमने उसका पत्र क्यों पढ़ा है? Why have you read his letter?
22. उसने आपकी कलम नहीं चुराई है। He hasn’t stolen your pen.
23. इस बच्चे ने यह कुर्सी कैसे नहीं तोड़ी है? How has this child not broken this chair?
24. आप मेरे घर क्यों आए हैं? Why have you come to my house?
25. क्या राम ने सुबह से हमारी मदद की है? Has Ram helped us since morning?
26. आप ट्रेन से रांची क्यों गए हैं? Why have you gone to Ranchi by train?
27. उनलोगों ने अपना काम समाप्त कर लिया है। They have finished their work.
28. क्या बच्चों ने अपना पाठ याद नहीं किया है? Have the children not learned their lesson?
29. सीता और गीता ने ताजमहल देखा है। Sita and Geeta have seen the Taj Mahal.
30. क्या तुमने सच नहीं कहा है? haven’t you told the truth?
31. क्या तुमने इस काम को करना चाहा है? Have you wanted to do this work?
32. क्या वे लोग मैच नहीं जीते हैं? Don’t they win matches?
33. आप उन लोगों के साथ खेलने के लिए क्यों नहीं गए हैं? Why haven’t you gone to play with them?
34. मैंने झूठ नहीं कहा है। I haven’t told a lie.
35. मेरा पड़ोसी अपना घर बेच चुका है। My neighbor has sold his house.

चलिए कुछ Present Perfect Tense in hindi वाक्यो का अँग्रेजी से हिन्दी मे अनुवाद करना सीखे –

English Sentence (अँग्रेजी वाक्य) हिन्दी वाक्य (Hindi Sentence)
1. His neighbor has sold his house. उसके पड़ोसी ने अपना घर बेच दिया है।
2. Have you taught Shyam since Monday? क्या तुमने श्याम को सोमवार से पढ़ाया है ?
3. Rahul has celebrated his brother’s birthday. राहुल ने अपने भाई का बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
4. Why have you come to my house? तुम मेरे घर क्यों आए हो?
5. The ball has fallen into the well. गेंद कुएँ में गिर गई है।
6. We have met Ram and Mohan. हम राम और मोहन से मिल चुके हैं।
7. You and I have run away. हम और तुम भागे हैं।
8. Have you not vexed my brothers? क्या तुमने मेरे भाइयों को तंग नहीं किया?
9. When have you knitted my sweater? तुमने मेरा स्वेटर कब बुना है?
10. Have you eaten this mango? क्या आपने यह आम खाया है?
11. You have broken Sita’s pen. तुमने सीता की कलम तोड़ी है।
12. I have not seen Ram. मैंने राम को नहीं देखा है।
13. Have you tried to kill me? क्या तुमने मुझे मारने की कोशिश की है?
14. He has not killed this bird. उसने इस पक्षी को नहीं मारा है।
15. Where has you come from? तुम कहाँ से आए हो?
16. Has the sister of Shyam not learnt her lesson? क्या श्याम की बहन ने अपना पाठ नहीं सीखा है?
17. He has not sold his home. उसने अपना घर नहीं बेचा है।
18. Why have you killed this bird? तुमने इस पक्षी को क्यों मारा है?
19. He hasn’t stolen your pen. उसने आपका पेन नहीं चुराया है।
20. Why have Ram and Shyam gone to Patna? राम और श्याम पटना क्यों गए हैं?
21. Have they not cut my tree? क्या उन्होंने मेरा पेड़ नहीं काटा है?
22.  Why have you read his later? आपने उसका बाद में क्यों पढ़ा?
23. I haven’t told a lie. मैंने झूठ नहीं बोला है।
24. Have you not spoken the truth? क्या तुमने सच नहीं बोला है?
25. You have not got your car repaired. आपने अपनी कार की मरम्मत नहीं करवाई है।
26. Has Ram not teased Sita? क्या राम ने सीता को नहीं छेड़ा है ?
27. He has not made me cry several times. उसने मुझे कई बार रुलाया नहीं है।
28. Sita has not come yet. सीता अभी तक नहीं आई।
29. How have they cheated you? उन्होंने आपको कैसे धोखा दिया है?
30. Why have you sent a letter to your father? आपने अपने पिता को पत्र क्यों भेजा है ?
31. Have you wanted to do this work? क्या आप यह काम करना चाहते हो ?
32. Have the students studied? क्या छात्र पढ़ाई कर चुके हैं

 

Previous articlePresent Continuous Tense in hindi
Next articlePresent Perfect Continuous Tense in hindi