दौड़ वाले सवाल

दौड़ वाले सवाल races डा आर एस अग्रवाल से उठाए गए है ये सभी सवाल उत्तर के साथ बताए गए है आप यहा से निम्नलिखित 10 सवालों को हल करके races संबंधित सवालों की प्रैक्टिस कर सकते है –

दौड़ वाले सवाल :-

Q1. 100 मीटर दौड़ मे, A इस दूरी को 36 सेकंड मे तथा B 45 सेकंड मे ते करता है इस दौड़ मे A, B को कितने मीटर से हराता है?

Ans. 20 मीटर

Q2. A एक 200 मीटर की दौड़ मे B को 35 मीटर अथवा 7 सेकंड से हरा देता है A कितनी देर मे यह दौड़ पूरी करता है?

Ans. 33 सेकंड

Q3. 800 मीटर की दौड़ मे A ने B को 15 सेकंड इसे 3 से परास्त किया यदि A की चाल 8 किमी/घंटा हो, तो B की चाल कितनी है ?

Ans. 192/25 Km/h

Q4. A, 1 किमी की दूरी दौड़कर 3 मिनट 10 सेकंड मे तय करता है जबकि B इसे 3 मिनट 20 सेकंड मे A, B को कितनी दूरी से हराता है ?

Ans. 50 मीटर

Q5. 1 किमी की दौड़ मे A, B को 100 मीटर से हराता है तथा B, C को 150 मीटर से इसी दौड़ मे A, C को कितने मीटर से हराता है ?

Ans. 235 मीटर

Q6. 100 मीटर की दौड़ मे A, B को 10 मीटर से तथा C को 13 मीटर से हरा सकता है 180 मीटर की दौड़ मे B, C को कितने मीटर से हरायेगा

Ans. 6 मीटर

Q7. 200 मीटर की दौड़ को A तथा B क्रमश 22 सेकंड तथा 25 सेकंड मे पूरा करते है जब A दौड़ के अंतिम छौर पर पहुंचेगा तो B उससे कितनी दूर होगा ?

Ans. 24 मीटर

Q8. 500 मीटर की एक दौड़ मे दो धावकों A तथा B की चालों का अनुपात 3 : 4 है आरंभ मे A, B से 140 मीटर आगे है इस दौड़ मे A कितने मीटर से जीत जाता है ?

Ans. 20 मीटर

Q9. 400 मीटर की एक दौड़ मे A, B को 5 मीटर से हराता है इसी रास्ते पर B, C से 4 मीटर से जीत जाता है इसी रास्ते पर D, C से 16 मीटर से जीत जाता है यदि A तथा D इस रास्ते पर दौड़े तो कौन तथा कितने मीटर से जीतेगा ?

Ans. D, 7.3 मीटर से

Q10. एक किमी की दौड़ मे रवि, नितिन को 400 मीटर से तथा दीपक को 200 मीटर से हरा देता है दीपक, नितिन को कितने मीटर से हरायेगा ?

Ans.  250 मीटर से

Previous articleवर्गमूल और घनमूल के सवाल
Next articleभारत में प्रथम व्यक्ति की लिस्ट