Future Perfect Continuous Tense in hindi

Future Perfect Continuous Tense in hindi मे पहचान के लिए वाक्य के अंत मे से रहा होगा, से रहे होंगे, से रही होगी आना चाहिए और ऐसे वाक्य को इंग्लिश मे बदलने के लिए हमे निम्न रुल की मद्द लेनी होगी –

  • Simple Sentence : Subect + will/shall + have + been + V1st Form ing + object + since/for + time.
  • Negative Sentence : Subect + will/shall + have + not + been + V1st Form ing + object + since/for + time.
  • Interrogative Sentence : Will/shall + Subect + have been + V1st Form ing + object + since/for + time?
  • Interrogative & Negative Sentence : Will/shall + Subect + not + have been + V1st Form ing + object + since/for + time?

Future Perfect Continuous Tense in hindi के साधारण वाक्य :-

साधारण वाक्य

Simple Interest
वह दो वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ रहा होगा। She will have been studying in this school for two years.
वह प्रात:काल से समाचार पढ़ रहा होगा। He will have been reading the news since morning.
मेरे मित्र आधा घन्टे से मेरी प्रतीक्षा कर रहे होंगे। My friends will have been waiting for me for half an hour.
वे दोपहर से क्रिकेट खेल रहे होंगे। They will have been playing cricket since afternoon.
नल सुबह तीन बजे से बह रहा होगा। The tap will have been running since three in the morning.
मालो दो घंटे से पौधों को पानी दे रहा होगा। Malo will have been watering the plants for two hours.
वह चार घन्टे से मछलियां पकड़ रहा होगा। He will have been fishing for four hours.
मोमबत्ती आधा घंटे से पिघल रही होगी। The candle will have been melting for half an hour.
हम मई से गर्मी की छुट्टियां मना रहे होंगे। We will be celebrating summer vacation from May.
गाय दोपहर से जंगल में चर रही होगी। The cow will have been grazing in the forest since noon.

Future Perfect Continuous Tense in hindi के नकारात्मक वाक्य :-

नकारात्मक वाक्य

Negative Sentence
नेहा कई दिनों से उसकी मदद नहीं कर रही होगी। Neha will not have been helping him for many days.
सलमान एक घंटे से उन पर नहीं हस रहा होगा। Salman will not have been laughing at them for an hour.
मैं तीन वर्षों से उनके यहाँ नहीं जा रहा हूंगा। I will not be going to his place for three years.
वह चार घन्टे से कुछ नहीं कर रहा होगा। He will not have been doing anything for four hours.
हम दो महिने से संगीत नहीं सीख रहे होंगे we will not have been learning music for two months
प्रिया चार बजे से नहीं खेलती रही होगी। Priya will not have been playing since four o’clock.
वह कुछ दिनो से चोरियाँ नहीं कर रहा होगा। He will not have been stealing for some days.
मुझे एक महिने से कोई सूचना नहीं मिल रही होगी। I will not be getting any information for one month.
काजल एक महिने से कहीं नहीं जा रही होगी। Kajal will not be going anywhere for a month.
नीलम चार दिन से कुछ नहीं छू रही होगी। Neelam will not have been touching anything for four days.

Future Perfect Continuous Tense in hindi के प्रश्नवाचक वाक्य :-

प्रश्नवाचक वाक्य

Interrogative Sentence
क्या चांद दो दिन से बढ़ रहा होगा? Will the moon have been rising for two days?
क्या बच्चा एक घंटे से रो रहा होगा? Will the baby have been crying for an hour?
क्या मैं एक घन्टे से इस बारे में सोच रहा हूँगा? Will I have been thinking about this for an hour?
क्या वे 24 घंटे से रामायण पढ़ रहे होंगे? Will they have been reading Ramayana for 24 hours?
क्या वह दो महिने से इंग्लैंड का दौरा कर रहा होगा? Will he have been visiting England for two months?
क्या लड़के सुबह से गप्पें लगा रहे होंगे? Will the boys have been gossiping since morning?
क्या किसान वर्षा से पहले फसलें काट रहे होंगे? Will the farmers be reaping the crops before the rains?
वे तब से कहाँ अपना जीवन जी रहे होंगे? Where would they have been living their lives since then?
क्या चौकीदार दो घंटे से सो रहा होगा? Will the watchman have been sleeping for two hours?
क्या वह मुझे घंटो से गाली दे रहा होगा? Will he have been abusing me for hours?

Future Perfect Continuous Tense in hindi के प्रश्नवाचक और नकारात्मक वाक्य :-

प्रश्नवाचक और नकारात्मक

Interrogative + Negative Sentence
क्या वे मंगल से परीक्षा नहीं दे रहे होंगे ? Will they not be giving the exam from Mars?
क्या मैं दस वर्षों से इस नगर नहीं रह रहा हूंगा? Will I not have been living in this town for ten years?
क्या वह दस बजे से बोल नहीं रहा होगा? Will he not have been speaking since ten o’clock?
क्या तुम बारह बजे से तमाशा नहीं देख रहे होंगे? Will you not have been watching the show since twelve o’clock?
क्या वे एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा नहीं कर रहे होंगे? Will they not have been waiting for you for an hour?
क्या मदारी बहुत देर से अपने करतब नहीं दिखा रहा होगा? Will Madari not be showing his tricks for a long time?
क्या हम अपने अधिकारों के लिए दस वर्षों से नहीं लड़ रहे होंगे? Shall we not have been fighting for our rights for ten years?
क्या रोहन एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा नहीं कर रहा होगा? Will Rohan not have been waiting for you for one hour?

Future Perfect Continuous Tense in hindi के  वाक्य :-

मिश्रित वाक्य

Mix Sentence
मैं पिछले हफ्ते से बाजार जा रहा हूंगा. I have been going to the market since last week.
कहानीकार पिछले वर्ष से अपनी कहानी लिख रहा होगा. The storyteller will have been writing his story since last year.
डायरेक्टर 2 साल से अपनी फिल्म बना रहे होंगे. The director must have been making his film for 2 years.
बच्चे पार्क में सुबह खेल रहे होंगे. The children will be playing in the park in the morning.
सलमान एक घंटे से उन पर नहीं हस रहा होगा. Salman will not have been laughing at him for an hour.
क्या बच्चा एक घंटे से रो रहा होगा? Will the baby have been crying for an hour?
क्या मैं एक घन्टे से इस बारे में सोच रहा हूँगा? Will I have been thinking about this for an hour?
मैं तीन वर्षों से उनके यहाँ नहीं जा रहा हूंगा. I will not be going to his place for three years.
वह चार घन्टे से कुछ नहीं कर रहा होगा. He will not have been doing anything for four hours.
हम दो महिने से संगीत नहीं सीख रहे होंगे. We shall not have been learning music for two months.
प्रिया चार बजे से नहीं खेलती रही होगी. Priya will not have been playing since four o’clock.
मैं कल से बाजार नहीं जा रहा हूंगा. I will not be going to the market from tomorrow.
क्या मैं दस बजे से उसे पढ़ाता रहूँगा? Shall I have been teaching him since ten o’clock?
लोग दो दिन से अपनी जरूरत का सामान क्यों नहीं खरीद रहे होंगे? Why will people not have been buying the things they need for two days?
क्या मुन्नू आगामी वर्ष से इलाहाबाद रहता रहेगा? Will Munnu continue to live in Allahabad from next year?
मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं आ रहा होगा. I will not have been having fever since Monday.
मेरे मित्र आधा घन्टे से मेरी प्रतीक्षा कर रहे होंगे. My friends will have been waiting for me for half an hour.
वे दोपहर से क्रिकेट खेल रहे होंगे. They will have been playing cricket since afternoon.
नल सुबह तीन बजे से बह रहा होगा. The tap will have been running since three in the morning.
क्या प्रधानमंत्री एक सप्ताह तक अमेरिका भ्रमण करते रहेंगे? Will the Prime Minister be visiting America for a week?
वकील चार घंटों से बहस नहीं करता रहेगा. The lawyer will not have been arguing for four hours.
क्या राजेश और राकेश वर्षों से खेती करते रहेंगे? Will Rajesh and Rakesh continue to do farming for years?
वह दो दिन से पढ़ नहीं रही होगी. She will not have been studying for two days.
स्कूल का चपरासी दो मिनट से घंटी बजाता रहेगा. The school peon will keep ringing the bell for two minutes.
वह कई दिनों से हमलोगों को खोजता रहेगा. He will keep searching for us for many days.
मनीष और सुदामा सुबह से पानी लाते रहेंगे. Manish and Sudama will keep fetching water since morning.
क्या वे 24 घंटे से रामायण पढ़ रहे होंगे? Will they have been reading Ramayana for 24 hours?
वह प्रात:काल से समाचार पढ़ रहा होगा. He will have been reading the news since morning.
क्या चांद दो दिन से बढ़ रहा होगा? Will the moon have been rising for two days?
मुकेश और महेश दो दिनों से झगड़ते रहेंगे. Mukesh and Mahesh will keep fighting for two days.
वह चार दिनों से इस होटल में नहीं ठहरा रहेगा. He will not be staying in this hotel for four days.
स्कूल का चपरासी पाँच मिनट से घंटी नहीं बजाता रहेगा. The peon of the school will not have been ringing the bell for five minutes.
वह बहुत दिनों से झूठ नहीं बोलता रहेगा. He will not keep lying for many days.
Previous articleFuture Perfect Tense in hindi
Next articleDecimal Class 5 to 10