Future Perfect Tense in hindi मे पहचान के लिए वाक्य के अंत मे चुका होगा, चुके होंगे और चुकी होगी आना चाहिए और ऐसे वाक्य को इंग्लिश मे बदलने के लिए हमे निम्न रुल की मद्द लेनी होगी –
Simple Sentence : Subect + shall have/ will have + V3rd Form + object.
Negative Sentence : Subect + shall have/ will have + not + V3rd Form + object.
Interrogative Sentence : Shall/Will + Subect + have + V3rd Form + object?
Interrogative & Negative Sentence : Shall/Will + Subect + have + V3rd Form + object?
Future Perfect Tense in hindi मे साधारण वाक्य –
साधारण वाक्य
Affirmative Sentence
अब तक वह नहा चुकी होगी।
She will have taken bath by now.
उसकी माँ खाना बना चुकी होगी।
His mother will have cooked the food.
वह घर लौट आया होगा।
He would have returned home.
मैं एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा कर रहा हूंगा।
I will have been waiting for you for an hour.
अब तक उसने गठरी बांध ली होगी।
By now he must have tied the bundle.
हमने उसे माफ कर दिया होगा।
We would have forgiven him.
वे एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा कर रहे होंगे।
They will have been waiting for you for an hour.
कल शाम तक उसकी नानी मर चुकी होगी।
By tomorrow evening, his grandmother will have died.
वे सात बजे तक दुकान बन्द कर चुके होंगे।
They will have closed the shop by seven o’clock.
Future Perfect Tense in hindi मे नकारात्मक वाक्य –
नकारात्मक वाक्य
Negative Sentence
वह अभी भोजन नहीं बना चुकी होगी।
She will not have cooked the food yet.
उसका पति अभी दफ्तर से नहीं आया होगा।
Her husband will not have come from office yet.
उसने अपना वचन पुरा नहीं किया होगा।
He would not have fulfilled his promise.
उसने फीस जमा नहीं कराई होगी।
He will not have deposited the fees.
पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार नहीं कर लिया होगा।
The police will not have arrested the thieves.
उसने कल तक मेरी कमीज नहीं सी होगी।
She will not have stitched my shirt till tomorrow.
सोहन तब तक दिल्ली नहीं पहुंचा होगा।
Sohan will not have reached Delhi by then.
डाकुओं ने दरवाजे नहीं तोड़ लिए होंगे।
The dacoits would not have broken down the doors.
उसने दो दिन से कुछ नहीं लिया होगा।
He will not have taken anything for two days.
अध्यापक ने यह अध्याय नहीं पढ़ाया होगा।
The teacher will not have taught this chapter.
Future Perfect Tense in hindi मे प्रश्नवाचक वाक्य –
प्रश्नवाचक वाक्य
Interrogative Sentence
क्या अध्यापक हाजरी ले चुके होंगे?
Will the teacher have taken attendance?
क्या बालक प्रार्थना कर चुके होंगे?
Will the children have prayed?
हम कल सुबह वहाँ पहुँच गये होंगे?
Will we have reached there tomorrow morning?
क्या घंटी बज चुकी होगी?
Will the bell have rung?
क्या सुर्य छिप चुका होगा?
Will the sun have hidden?
क्या वह मर चुका होगा?
Will he be dead?
क्या वे अपना काम समाप्त कर चुके होंगे?
Will they have finished their work?
क्या वे रिपोर्ट लिख चुके होंगे?
Will they have written the report?
क्या वह कहानी समाप्त कर चुका होगा?
Will he have finished the story?
क्या मैं आपका अपना काम समाप्त कर चुका हूंगा?
Will I have finished your own work?
Future Perfect Tense in hindi मे प्रश्नवाचक और नकारात्मक वाक्य –
नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्य
Interrogative Negative Sentence
मैंने किताब खत्म नहीं की होगी?
I shall not have finished the book?
क्या गंगा सागर गंगानगर नहीं गया होगा?
Will Ganga Sagar not have gone to Ganganagar?
हम अपना काम समाप्त नहीं कर चुके होंगे?
shall we not have finished our work?
उस समय तक राम ने कसरत नहीं कर ली होगी?
Will Ram not have exercised by that time?
क्या मैं अपना काम समाप्त नहीं कर चुका हूंगा?
Will I not have finished my work?
क्या वह कहानी समाप्त नहीं कर चुका होगा?
Will he not have finished the story?
क्या वे अपना काम समाप्त नहीं कर चुके होंगे?
Will they not have finished their work?
मैं इस समय तक भोजन नहीं कर चुका हूंगा?
I will not have eaten by this time?
क्या वह दस बजे तक खाना तैयार नहीं कर चुकी होगी?
Will she not have prepared the food by ten o’clock?