भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नारे (किसने और किसे दिए) में वे सभी नारे और उपाधियों को सूचीबद्ध किया गया है जो स्वतन्त्रता संग्राम के समय बहादुर और देश के लिए मर-मिटने को तेयार महापुरुषो को दिए गए थे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नारे (Indian Slogans) परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि इसमें से एक या दो प्रश्न अवश्य पूछे जाते है
भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नारे :-
क्र.सं.
(वचन ऍम नारे)
(नाम)
1.
तुम मुझे खून दो … , जय हिन्द, दिल्ली चलो
सुभाष चन्द्र बोस
2.
इन्कलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद का नाश हो, क्रांति की तलवार में धार वेचारिक पत्थर पर रगड़ने से हीआती है
भगत सिंह
3.
हे राम, भारत छोड़ो, करो या मरो
महात्मा गाँधी
4.
पूर्ण स्वराज्य, आराम हराम है, हु लिव इफ इंडिया डाईड
जवाहर लाल नेहरु
5.
जय जवान जय किसान
लाल बहादुर शास्त्री
6.
मारो फिरंगी को
मंगल पांडे
7.
जय जगत
विनोबा भावे
8.
कर मत दो
सरदार वल्लभ भाई पटेल
9.
सम्पूर्ण क्रांति
जयप्रकाश नारायण
10.
स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
बाल गंगाधर तिलक
11.
मुसलमान मुर्ख थे जो उन्होंने सुरक्षा की मांग की और ….
अबुल कलाम आजाद
12.
साइमन कमिशन वापस जाओ, मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार …