Partnership questions in hindi यानि साझेदारी के 10 महत्वपूर्ण सवाल हल समेत बताए गए है –
Partnership questions in hindi – साझेदारी के सवाल :-
Q1. एक व्यापार मे A, B और C भागीदार है। ‘A’ की पूंजी रु 5000 है। रु 800 के लाभ मे ‘A’ का हिस्सा रु 200 और C का हिस्सा रु 130 है तो ‘B’ की पूंजी कितनी है ?
रु 800 के लाभ मे ‘A’ का हिस्सा रु 200 और C का हिस्सा रु 130 है
ie. B का हिस्सा 800 – 200-130 = 470 हुआ
5000 रु A की पूंजी पर 800 रु मे से लाभ = 200 रु
∴ प्रत्येक की भागीदारी लाभ के हिस्से की 25 गुना होगी
अत: B की पूंजी होगी = 470×25 = 11750 रु होगी
Q2. एक सांझेदारी व्यापार मे A, B की पुंजियों का अनुपात 5 : 6 और लाभ का अनुपात 2 : 3 है। A अपनी पूंजी 8 महीनो के लिए लगाया तो B कितने महीने के लिए लगाया ?
A, B द्वारा लगाई गई पूंजी से कमाया गया लाभ का अनुपात = \frac{2}{3}
\frac{5×2/3}{6×t} = \frac{2}{3}
\frac{10/3}{6×t} = \frac{2}{3}
t = \frac{10}{12} ie. 10 महीने
Q3. एक कारोबार मे A, B की पुंजियों 3 : 5 अनुपात मे है यदि वर्ष के अंत मे ‘A’ के हिस्से का लाभ रु 600 है तो कुल लाभ कितना है ?
‘A’ के हिस्से का लाभ = रु 600
\frac{3x}{8} = 600 जहा x कुल लाभ है
∴ x = 1600
Q4. A, B की पुंजियों का अनुपात 3 : 5 पुंजियों और अवधियो का 5 : 3 अनुपात है। A, B तो किस अनुपात मे लाभ बाँट सकते है ?
A, B का लाभ मे अनुपात होगा = \frac{3×5}{5×3}
= 1 : 1
Q5. एक व्यापार की पूंजी मे रु 5000 ‘A’ की पूंजी है, ‘B’ की पूंजी रु 8000 और बाकी पूंजी C की है। वार्षिक लाभ मे ‘A’ 25% का हिस्सेदर है तो ‘C’ की पूंजी कितनी है ?
25% की हिस्सेदरी के लिए व्यापार मे पूंजी लगानी होगी = 5000
75% के लिए लगानी होगी = 15000 रु
B की पूंजी व्यापार मे लगी = 8000 रु और
75% मे से बाकी पूंजी C द्वारा लगाई हुई होगी = 15000 – 8000 = 7000 रु
Q6. A कुछ पूंजी लगाकर 1 वर्ष के लिए व्यापार करत है। B रु 60,000 की पूंजी लगाकर ‘A’ के व्यापार मे 10 महीने के लिए शामिल होता है। यदि वे लाभ को 4 : 5 के अनुपर मे बांटते है तो ‘A’ की पूंजी कितनी है ?
A, B द्वारा लगाई गई पूंजी से कमाया गया लाभ का अनुपात = \frac{4}{5}
\frac{60000×5/6}{x×1} = \frac{4}{5} जहा x, A द्वारा लगाई गई पूंजी है
\frac{50000}{x} = \frac{4}{5}
x = 62500
Q7. एक व्यापार मे A, B की पूंजिया क्रमश रु 3000 और रु 5000 है। प्राप्त लाभ मे A, B से रु 80 ज्यादा पाता है तो कुल लाभ कितना है ?
2000 रु पर प्राप्त लाभ होगा = 80 और
2000×4 रु पर लाभ प्राप्त होगा = 80×4 = 320 रु
Q8. A और B क्रमश रु 3000 और रु 4000 की पुंजिया लगाकर एक व्यापार शुरू करते है। 6 महीने बाद A अपनी पूंजी को दुगुना करता है वर्ष के अंत मे उनके लाभों का अनुपात क्या है ?
वर्ष के अंत मे उनके लाभों का अनुपात = \frac{9}{8}
Q9. एक काम पूरा करने पर P, Q, R को रु 1100 मिले। P, Q ने मिलकर काम का 7/11 भाग पूरा किया तो रु 1100 मे R का हिस्सा कितना है ?
R ने काम का हिस्सा पूरा किया = 1 – 7/11 = 3/11
∴ 1100 मे R का हिस्सा = \frac{3×1100}{11} = 300 रु
Q10. P, Q की पूंजिया 13 : 8 अनुपात मे है और लाभ वर्ष के अंत मे 7 : 5 अनुपात मे है P, 7 महीने के लिए अपनी पूंजी लगायी है तो ‘Q’ ने अपनी पूंजी कितने महीनो के लिए लगायी ?
A, B द्वारा लगाई गई पूंजी से कमाया गया लाभ का अनुपात = \frac{7}{5}
\frac{13×7/12}{8×t} = \frac{7}{5}
\frac{91}{96t} = \frac{7}{5}
t = \frac{455}{672}
t = \frac{455×12}{672} ie. 8.125 महीने