औसत पर आधारित प्रश्न PDF

औसत पर आधारित प्रश्न PDF मे बताए हुए 39 Average questions for Competitive Exams की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और औसत पर आधारित प्रश्न PDF को डाउनलोड भी कर सकते है – 

औसत पर आधारित प्रश्न PDF

दिए गए परिणामों के योग को परिणामों की संख्या से विभाजित करे तो प्राप्त परिणाम औसत कहलाता है। 

औसत पर आधारित प्रश्न :- 

Q1. प्रथम 50 प्राकृत संख्याओं का औसत कितना है ?

Ans. 25.5

Q2. 60 तक की सभी विषम प्राकृत संख्याओं का औसत कितना है ?

Ans. 30

Q3. 50 तक की सभी सम प्राकृत संख्याओं का औसत कितना है ?

Ans. 26

Q4. 76, 48, 84, 66, 70, 64 संख्याओं का औसत कितना है ?

Ans. 68

Q5. 100 से कम सभी विषम संख्याओं का औसत कितना है ?

Ans. 50

Q6. प्रथम 10 प्राकृत संख्याओं के वर्गो का औसत कितना है ?

Ans. 38.5

Q7. एक कक्षा के 31 छात्रों का औसत भार 30 किलोग्राम है यदि अध्यापक का भार भी सम्मिलित कर लिया जाये तो औसत भार में 500 ग्राम की वृद्धि होती है। अध्यापक का भार ज्ञात कीजिये ?

Ans. 46

Q8. एक नव के 10 नाविकों में से 56 किलोग्राम भार वाले व्यक्ति के स्थान पर नया व्यक्ति आने से औसत भार में 800 ग्राम की वृद्धि हो जाती है नये नाविक का भर कितना है ?

Ans. 64

Q9. 11 परिणामो का औसत 50 है यदि प्रथम छः परिणामों का औसत 49 हो तथा अंतिम छः का औसत 52 हो तो छटा परिणाम ज्ञात कीजिए ?

Ans. 56

Q10. किसी वर्ष में एक परिवार के प्रथम 3 माह, अगले 4 माह तथा अंतिम 5 माह के औसत खर्च क्रमशः रूपये 8400 मासिक, रूपये 10080 मासिक, रूपये 10608 मासिक है तथा वार्षिक बचत रूपये 8684 है इस परिवार की औसत मासिक आय कितनी है ?

Ans. 10600

Q11. किसी सप्ताह सोमवार, मगलवार तथा बुधवार का औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था ; मंगलवार, बुधवार तथा बृहस्पतिवार का औसत तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था यदि बृहस्पतिवार का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस हो, तो सोमवार का तापमान कितना था ?

Ans. 35

Q12. एक कक्षा के 24 छात्रों में से 6 की औसत ऊंचाई 1 मीटर 15 सेंटीमीटर, 8 की औसत ऊंचाई 1 मीटर 5 सेंटीमीटर तथा शेष छात्रों की औसत ऊंचाई 1 मीटर 11 सेंटीमीटर है इन सभी छात्रों की औसत ऊंचाई कितनी है ?

Ans. 1.10

Q13. यदि 7 क्रमागत संख्याओं का औसत 33 हो, तो इनमे से सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?

Ans. 36

Q14. पांच क्रमागत सम संख्याओं A, B, C, D तथा E का औसत 66 है B तथा E का गुणनफल कितना होगा ?

Ans. 4480

औसत पर आधारित प्रश्न [Q1-Q14] के हल की pdf  को downlaod करे –

1
2
3
Previous articleकार्बन और उसके यौगिक क्लास 10th
Next articleईंधन के प्रकार