औसत पर आधारित प्रश्न PDF

Q15. 5 क्रमागत संख्याओं का औसत x है यदि अगली दो संख्याये मिला ली जाये, तो औसत में क्या परिवर्तन होगा ?

Ans. 1 की वृद्धि 

Q16. यदि m संख्याओं का औसत n2 तथा n संख्याओं का औसत m2 हो, तो (m + n) संख्याओं का औसत कितना होगा ?

Ans. mn

Q17. A तथा B की औसत मासिक आय रूपये 14000, B तथा C की औसत मासिक आय रूपये 15600 और A तथा C की औसत मासिक आय रूपये 14400 है B की मासिक आय कितनी है ?

Ans. 15200

Q18. गणित में 28 छात्रों द्वारा प्राप्त अंको का औसत 50 था 8 छात्र विद्यालय छोड़कर चले गये इससे शेष छात्रों के औसत प्राप्त अंक में 5 की वृद्धि हो गई विद्यालय छोड़कर जाने वाले छात्रों द्वारा प्राप्तांको का औसत कितना है ?

Ans. 37.5

Q19. किसी कक्षा के विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 68 है कक्षा में लड़कियों का औसत प्राप्तांक 80 तथा लड़को का औसत प्राप्तांक 60 है कक्षा में कितने प्रतिशत विद्यार्थी लड़के है ?

Ans. 60%

Q20. यदि a तथा b का औसत [an+1 + bn+1] / [an + bn] हो, तो n = ?

Ans. n = 0

Q21. एक व्यक्ति कार द्वारा नगर A से नगर B तक 63 km/h की औसत चाल से जाता है तथा 42 km/h की औसत चाल से वापिस लोटता है पूरी यात्रा में उसकी औसत चल कितनी है ?

Ans. 50.4

Q22. सोमवार से बुधवार तक का औसत तापमान 37 डिग्री C था तथा मंगलवार से बृहस्पतिवार तक एक औसत तापमान 34 डिग्री C था यदि बृहस्पतिवार का तापमान सोमवार के तापमान का 4/5 हो, तो बृहस्पतिवार को तापमान कितना था ?

Ans. 36

Q23. 36 छात्रों के समूह की औसत आयु 14 वर्ष है शिक्षक की आयु इनमे सम्मिलित किये जाने पर औसत आयु में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाती है शिक्षक की आयु कितनी है ?

Ans. 51

Q24. किसी समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु आज भी उतनी ही है जितनी यह 2 वर्ष पूर्व थी क्योंकि एक अधिक  सदस्य  नवयुवक  बदला गया है पुराने सदस्य  की तुलना में नया सदस्य कितना छोटा है ?

Ans. 20 वर्ष छोटा 

Q25. किसी क्रिकेट टीम  खिलाड़ियों की आयु क्रमशः 17 वर्ष तथा 20 वर्ष है। इनके स्थान पर दो नये खिलाडी लेने पर टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 2 महीने कम हो जाती है नये खिलाड़ियों की औसत आयु कितनी है ? 

Ans. 17 वर्ष 7 महीने 

Q26. राम की वर्तमान आयु उसके पुत्र की वर्तमान आयु से तिगुनी है तथा उसके पिता की आयु का 2/5 है तीनों की औसत आयु 46 वर्ष है राम की वर्तमान आयु तथा उसके पिता की वर्तमान आयु में कितना अंतर् है ?

Ans. 54 वर्ष 

औसत पर आधारित प्रश्न [Q15-Q26] के हल की pdf  को downlaod करे –

1
2
3
Previous articleकार्बन और उसके यौगिक क्लास 10th
Next articleईंधन के प्रकार