Simple Interest के सूत्र ट्रिक के साथ साधारण ब्याज के 15 questions Rs Aggarwal मैथ से लिए गए है Simple Interest questions for class 7 से लेकर क्लास 10 तक के students के लिए हल की फोटो के साथ शेयर किया गया है –
साधारण ब्याज का फॉर्मूला = \tfrac{मूलधन × दर × समय}{100}
Simple Interest questions for class 7 :-
Q1. एक व्यक्ति ने 8500 रुपये साधारण ब्याज पर 9 %वार्षिक दर से उधार लिए। बताईये कि 2+1/2 वर्ष के अंत में उसे कितना धन वापिस देना होगा ?
साधारण ब्याज = 1912.5
Q2. रुपये 3600 की राशि को दो भागों में इस प्रकार से विभक्त करे कि पहले भाग पर 5 % वार्षिक दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज, दूसरे भाग पर 6+1/4 वार्षिक दर से 4 वर्ष के साधारण ब्याज के बराबर हो। ये राशियाँ है ?
पहली राशि = 2250 और दूसरी = 1350
Q3. X तथा Y को दो समान राशियाँ 7.5 वार्षिक दर से क्रमशः 4 वर्ष तथा 5 वर्ष के लिए उधार दी गई। यदि इनके द्वारा दिए गए ब्याज में 150 रुपये का अंतर हो, तो प्रत्येक दी गई राशि कितनी है ?
प्रत्येक राशि = 2000
Q4. अरुण ने 4 वर्ष के लिए किसी धन राशि का साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर निवेश किया। यदि उसने इसी राशि का 6 वर्ष के लिए निवेश किया होता तो उसके द्वारा अर्जित ब्याज की राशि पहले अर्जित राशि से 50 % अधिक होती। ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?
ब्याज की दर नहीं निकली जा सकती
Q5. एक राशि को साधारण ब्याज की दर पर 2 वर्ष के लिए निवेश किया गया। यदि यह निवेश 3 % अधिक ब्याज दर पर किया जाता, तो 72 रुपये अधिक मिलते। यह राशि कितनी है ?
मूलधन / धनराशि = 1200
Q6. साधारण ब्याज की एक निश्चित दर से कोई धन 20 वर्ष में दुगुना हो जाता है। इस धन के तिगुने में कितना समय लगेगा ?
धनराशि के तिगुने होने में लगा समय = 40 वर्ष
Q7. कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर से 8 वर्ष में 2900 तथा 10 वर्ष में 3000 हो जाती है। वार्षिक ब्याज की दर क्या है ?
साधारण ब्याज की दर = 2%
Q8. A को B के 3/2 वर्ष बाद 1573 रुपये देने है तथा B को A के 6 माह बाद 1444.50 रुपये देने है। यदि साधारण ब्याज की दर 14 % वार्षिक हो तो इनका निपटारा कैसे होगा ?
A को 50 रुपये देकर
Q9. एक व्यक्ति क्रमशः 6 वर्ष, 10 वर्ष, 12 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की क्रमशः 10%, 12% तथा 15% वार्षिक दर पर धन लगाता है। यदि 3 वर्ष बाद प्रत्येक स्कीम से बराबर ब्याज मिले, तो इन मूलधनो का अनुपात होगा ?
मूलधन का अनुपात = 6 : 3 : 2
Q10. सुहित ने विकाश से साधारण ब्याज पर 14% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए 6300 रुपये उधार लिए, उसने इसमें कुछ और धनराशि जोड़कर मोहित को उतनी ही अवधि के लिए 16 % वार्षिक दर पर साधारण पर दे दिए। इस सारे लेन-देन पर सहित को 618 रुपये का लाभ हुआ। उसने मोहित को कितनी राशि उधार दी थी।
मोहन द्वारा उधार दी राशि = 6800
Q11. कोई व्यक्ति 3750000 की राशि को अपने पुत्र तथा पुत्री में जो क्रमशः 12 वर्ष तथा 14 वर्ष की आयु के है, इस प्रकार बाँटना चाहता है कि प्रत्येक को 18 वर्ष का होने पर 5 % वार्षिक साधारण ब्याज की दर से समान धनराशि मिले। प्रत्येक का भाग ज्ञात कीजिये ?
पहला भाग = 180,000 और दूसरा = 195,000
Q12. रुपये 28740 को तीन भागों में इस प्रकार बांटिए कि 12 % वार्षिक दर से इनके साधारण ब्याज पर क्रमशः 1 वर्ष, 2 वर्ष तथा 3 वर्ष के मिश्र धन बराबर हो।
पहला, दूसरा और तीसरा भाग क्रमश = 10540, 9520, 8680
Q13. वर्ष 5 के बाद देय राशि 3600 को बराबर वार्षिक किस्तों में चुकाना है। यदि ब्याज की दर 10 % वार्षिक हो तो प्रत्येक किस्त का मान ज्ञात कीजिए ?
प्रत्येक क़िस्त = 600
Q14. किसी व्यक्ति ने बैंक में लगातार 3 वर्ष तक 11 % वार्षिक साधारण ब्याज पर प्रत्येक वर्ष के प्रारंभ में एक निश्चित राशि जमा की। यदि ३ वर्ष बाद उसके कहते में 15,006 रुपये हो तो प्रत्येक वर्ष जमा किया धन बताइये ?
प्रत्येक वर्ष जमा किया धन = 4100
Q15. एक व्यक्ति ने 9,000 रुपये की उधार धनराशि को 1000 रुपये की मासिक 10 किस्तों में वापिस देने की शर्त पर लेता है। साधारण ब्याज की दर क्या होगी ?
साधारण ब्याज की दर = 26.67
ऊपर बताए गए सभी सवाल महत्वपूर्ण है लेकिन साधारण ब्याज के सवाल नंबर 8, 12, 13, 14 और 15 को ध्यान से जरुर समझना चाहिए क्योंकि ये सवाल कम्पटीशन एग्जामो में बार-बार पूछे जाते है।