सरलीकरण के सवाल PDF

Q44. यदि (4x – 3) / (7x + 6y) हो,तो x/y का मान क्या होगा ?

Ans. 21/8

Q45. (37सही1/2) में कितने 1/8 है ?

Ans. 300

Q46. (2n + 2n-1) / (2n+1 + 2n) का मान है ?

Ans. 3/2

Q47. यदि 2x/ {1 + 1/[1+(x/1-x)]} = 1 हो,तो x का मान है ?

Ans. 2/3

Q48. यदि a + b + c = 0 हो, तो [(a2/bc) + (b2/ca) + (c2/ab)] = ?

Ans. 3

Q49. {[x2 – (y – z)2] / [(x + z)2 – y2]} + {y2 – (x – z)2] / [(x + y)2 – z2]} + {z2 – (x – y)2] / [(y + z)2 – x2]} = ?

Ans. 1

Q50. यदि x*y = x2 + y2 + xy + 1 हो,तो (1*2)*3 = ?

Ans. 98

Q51. यदि ⊕ एक ऐसी संक्रिया है कि : a⊕b = 2a (यदि a>b) , a+b (यदि a<b) , a2 (यदि a=b) ; तब [(5⊕7) + (4⊕4)] / [3(5⊕5) – (15⊕11) -3] = ?

Ans. 2/3

Q52. एक परीक्षा में एक विद्यार्थी को किसी संख्या का 3 /14 ज्ञात करना था त्रुटिवश उसने उस संख्या का 3/4 ज्ञात किया, जो सही उत्तर से 150  अधिक था वह संख्या है :

Ans. 280

Q53. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 27 से गुणा करने को कहा गया, त्रुटिवश उसने इसे 72 से गुणा कर दिया वह उत्तर सही से 405 अधिक है जिस संख्या को गुना करने के लिए कहा गया वह संख्या कौन सी है ?

Ans. 9

Q54. रूपये 600 को A, में इस प्रकार वितरित करना है कि A के भाग के 2/5 से 40 अधिक, B  के भाग 2 /7 से 20 अधिक तथा C के भाग के 9/17 से 10 अधिक, सभी बराबर है A का भाग कितना है ?

Ans. 150

Q55. रूपये 1050 को A, B, C में इस प्रकार विभक्त करना है कि A को B तथा C के योग का 2/5 तथा B को A और C के योग का 3/7 प्राप्त हो C का भाग कितना है ?

Ans. 435

Q56. 5 लॉकेट तथा 8 जंजीरो का कुल मूल्य रु 145785 हो, तो ऐसे 15 लॉकेट तथा 24 जंजीरो का मूल्य कितना होगा ?

Ans. 439355

सरलीकरण के सवाल pdf [Q44-Q56] को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करे –

1
2
3
4
5
Previous articleईंधन के प्रकार
Next articleअनुपात वाले सवाल – Ratio and Proportion questions in hindi