Sports question and answer :-
Q1. किसने डैन कोलोव 2019 कुश्ती कार्यक्रम मे पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती मे 65 किलोग्राम वर्ग मे स्वर्ण पदक जीता
Ans. बजरंग पुनिया
Q2. विशेष ओलंपिक खेलों का आयोजन प्रत्येक कितने वर्ष मे किया जाता है, यह समावेशन की एक नई दुनिया बनाने वाला लोगों का वैश्विक आंदोलन है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति को उसकी क्षमता या विकलांगता की परवाह किए बिना शामिल किया जाता है
Ans. दो
Q3. क्रिकेट के खेल का विश्लेषण करने के लिए नए मंच सुपर स्टेटस मे जिन तीन मैट्रिक्स को शामिल किया गया है उनमे से कौन शामिल नहीं है
Q4. स्वतंत्र भारत मे विबलड़न टैनिस चैंपियनशिप मे भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने
Ans. रामनाथन कृष्णन
Q5. स्वतंत्र भारत ने हाकी के खेल म अपना ओलंपिक स्वर्ण किस वर्ष जीता था
Ans. 1948
Q6. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के अनुसार, 2014 मे विश्व रैंकिंग ने नंबर 1 पर पहुचने वाली पहली भारतीय महिला शूटर कौन थी
Ans. हीना सिद्धू
Q7. पुट शब्द का उपयोग किस खेल मे किया जाता है
Ans. गोल्फ
Q8. चेरी पिकिंग शब्द किस खेल मे उपयोग किया जाता है
Ans. बास्केट बाल
Q9. किसे जनवरी 2019 मे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मे नामित किया गया था
Ans. मनु साहनी
Q10. विजय हजारे एक प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी थे जो किस खेल से जुड़े हुए थे
Ans. क्रिकेट