Sports question and answer

0
53

Q21. बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल कौन सा है

Ans. कबड्डी

Q22. ‘ब्लोडार’ शब्द किस खेल से जुड़ा है

Ans. बॉक्सिंग

Q23. कौन सा खेल आधिकारिक तौर पर गोवा का राजकीय खेल है

Ans. फुटबाल

Q24. करुण चंडोक निम्न मे किस खेल से संबंधित है

Ans. कार रेसिंग

Q25. सिजर कप किस खेल से संबंधित है

Ans. फुटबाल

Q26. पान सिंह तोमर, जो सात बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके थे, किस खेल से जुड़े हुए है

Ans. लंबी घुड़दौड़

Q27. किस वर्ष मे भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार पुरुषों का एकदिवसीय विश्व कप जीता था

Ans. 2011

Q28. प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष के रूप मे किस एशियाई क्रिकेटर को नामित किया गया है

Ans. कुमार संगकारा

Q29. किस खेल के विश्व निकाय ने ‘ट्रिपल्स’ नामक एक नया खेल प्रारूप पेश किया है

Ans. बैडमिंटन

Q30. विकेट कीपर का हेलमेट जमीन पर रखा हुआ है और बल्लेबाज के शाट से निकली बाल हेलमेट पर जा लगी एस होने के कारण वेटिंग टीम को कितने पेनल्टी रन दिए जाते है

Ans. 5