मिश्रण के सवाल – Mixture and Alligation questions

Mixture and Alligation questions ड़ा आर एस अग्रवाल मैथ से मिश्रण के सवाल उठाए गए है निम्नलिखित मिश्रण के 21 सवालों को हल pdf के साथ शेयर किया है जिन्हे आप डाउनलोड भी कर सकते है –

मिश्रण के सवाल

मिश्रण के सवाल :-

Q1. रूपये 63 प्रति kg की चाय, रूपये 90 प्रति kg की चाय के साथ किस अनुपात में मिलाई जाये कि मिश्रण का क्रय मूल्य रूपये 72 प्रति kg हो जाये ?

Ans. 2 : 1

Q2. रूपये 37 प्रति kg के कितने चावल, रूपये 48.40 प्रति kg वाले 25 kg चावल से मिलाये जाये कि मिश्रण को रूपये 46 प्रति kg बेचने से 15 % लाभ हो ?

Ans. 70 kg

Q3. दूध और पानी किस अनुपात में मिलाया जाये कि मिश्रण को क्रय मूल्य पर भी बेचने से 20 % लाभ हो ?

Ans. 5 : 1

Q4. दो बर्तनों A तथा B में दूध और पानी के मिश्रण है। इनमे दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 5 : 2 तथा 8 :5 है। इन मिश्रणो को किस अनुपात में मिलाया जाये कि नये मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 9 : 4 हो ?

Ans. 7 : 2

Q5. रूपये 14.40 प्रति kg के गेहू को रूपये 11.40 प्रति kg के गेहू के साथ किस अनुपात में मिलाया जाये कि मिश्रण का मूल्य रूपये 12.60 प्रति kg हो जाये ?

Ans. 2 : 3

Q6. 30% सांद्रता वाले एल्कोहल को 50% सांद्रता वाले एल्कोहल में किस अनुपात में मिलाया जाये कि 35% सांद्रता वाला ऐल्कोहल प्राप्त हो ?

Ans. 3 : 1

Q7. रूपये 48 प्रति kg मूल्य वाली 60 kg चीनी में रूपये 55 प्रति kg वाली कितनी चीनी मिलाई जाये ताकि मिश्रित चीनी का मूल्य रूपये 52.50 प्रति kg हो जाये ?

Ans. 108 kg

Q8. एक पंसारी रूपये 60 प्रति kg की चाय को रूपये 65 प्रति kg की चाय के साथ किस अनुपात में मिलाये कि मिश्रण को रूपये 68.20 प्रति kg की दर से बेचने पर उसे 10% लाभ हो ?

Ans. 3 : 2

Q9. सिप्रिट के साथ पानी किस अनुपात में मिलाया जाये कि मिश्रण को लागत मूल्य पर बेचने से 20% लाभ हो ?

Ans. 5 : 1

Q10. शुद्ध दूध से भरे किसी बर्तन से 20% दूध निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी डाल दिया जाता है। यह प्रक्रिया कुल तीन बार की जाती है। तीसरी प्रक्रिया के बाद बर्तन में शुद्ध दूध की मात्रा घटकर कितनी रह जायेगी ?

Ans. 51.2

Q11. एक कनस्तर शराब से भरा था। इसमें से 8 लीटर शराब निकाल कर खाली बचे भाग में 8 लीटर पानी भर दिया गया। यह प्रक्रिया तीन बार और दोहराई गई। अंत में प्राप्त घोल में शराब तथा पानी का अनुपात 16 : 65 रह गया। प्रारम्भ में कनस्तर में कितनी शराब थी ?

मिश्रण के सवाल [Q1-Q11] हल pdf डाउनलोड करे –

1
2
Previous articleBoats and Streams problems with solutions pdf – नाव और धारा से संबंधित प्रश्न
Next articleसाधारण ब्याज के प्रश्न PDF