चक्रवर्ती ब्याज का फार्मूला – Compound Interest formula in hindi

Chakravarti byaj ka formula मतलब चक्रवर्ती ब्याज का फार्मूला से 12 सवाल जो कि compound interest class 8 के लिए भी महत्वपूर्ण है को हल की फोटो सहित समझाया गया है –

चक्रवर्ती ब्याज का फार्मूला = p[1+(r/100)]t – p

चक्रवर्ती ब्याज का फार्मूला - Compound Interest formula in hindi

चक्रवृद्धि ब्याज के महत्वपूर्ण सवाल 7, 8, 9 और 11 को आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए क्योंकि इस type के सवाल कम्पटीशन एग्जाम में बहुत बार पूछे जा चुके है।

साधारण ब्याज केवल मूलधन पर ब्याज देता है परन्तु चक्रवृद्धि ब्याज मूलधन के साथ-साथ ब्याज पर भी ब्याज संयोजित करके देता है।

Chakravarti Byaj ka formula in hindi से संबन्धित सवाल :-

Q1. रुपये 10,000 का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा जबकि ब्याज की दर प्रथम वर्ष 4%, द्वितीय वर्ष 5% तथा तृतीय वर्ष 6% हो ?

1 solution Compound Interest formula
चक्रवृद्धि ब्याज = 1575.2

Q2. रुपये 16,000 का 20% वार्षिक दर से 9 माह का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा जबकि ब्याज त्रेमासिक संयोजित हो ?

2 solution Compound Interest formula
चक्रवृद्धि ब्याज = 2522

Q3. 10% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए किसी धनराशि के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर 620 हो तो वह धनराशि कितनी होगी ?

3 solution Compound Interest formula
धनराशि = 20,000

Q4. किसी धन का 4% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 102 रुपये है उसी धन का उसी दर से उतनी ही अवधि के लिए साधारण ब्याज कितना होगा ?

4 solution Compound Interest formula
साधारण ब्याज = 100

Q5. रुपये 6000 का 10% वार्षिक दर से (1 + 1/2) वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज कितना है जबकि ब्याज वार्षिक रुप में संयोजित हो ?

5 solution Compound Interest formula
चक्रवृद्धि ब्याज = 930

Q6. चक्रवृद्धि ब्याज की किसी दर से कोई धनराशि 2 वर्ष में 2420 रुपये तथा 3 वर्ष में 2662 रुपये हो जाती है, जबकि ब्याज वार्षिक रुप में संयोजित होता है ब्याज की वार्षिक दर कितनी है ?

6 solution Compound Interest formula
वार्षिक दर = 10%

Q7. कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज से 15 वर्ष में दुगुना हो जाता है कितने वर्षो में यह अपने से 8 गुणा हो जायेगा ?

7 solution Compound Interest formula
समय = 45 वर्ष

Read Also:- साधारण ब्याज क्विज़ [Q1-Q10]

Q8. चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की गई 12,000 रुपये की धनराशि 5 वर्ष में दुगुनी हो जाती है 20 वर्ष बाद यह कितनी हो जाएगी ?

8 solution Compound Interest formula
धनराशि = 16 गुणी = 192000

Q9. किसी धन पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज 120 रुपये और चक्रवृद्धि ब्याज 129 रुपये है ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?

9 solution Compound Interest formula
वार्षिक दर = 15 %

Q10. 66,200 रुपये का ऋण तीन बराबर वार्षिक किस्तों में चुकाना है यदि चक्रवृद्धि ब्याज की दर 10% वार्षिक हो, तो प्रत्येक क़िस्त का मान कितना होगा ?

10 solution Compound Interest formula
प्रत्येक क़िस्त = 26620

Q11. एक टीवी सेट 19650 रुपये के नकद भुगतान अथवा 3100 रुपये के नकद भुगतान तथा तीन समान वार्षिक किस्तों में उपलब्ध है यदि दुकानदार वार्षिक रुप से संयोजित 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से लगाये, तो प्रत्येक क़िस्त की राशि होगी ?

11 solution Compound Interest formula
प्रत्येक क़िस्त = 6655

Q12. 3 वर्ष बाद देय 4913 का वर्तमान मूल्य कितना होगा जबकि ब्याज की दर (6 + 1/4) % वार्षिक हो ?

12 solution Compound Interest formula
वर्तमान मूल्य = 4096
Previous articleभौतिक राशियों के मात्रक – मूल मात्रक और व्युत्प्पन मात्रक
Next articleसदिश राशि के उदाहरण और न्यूटन का गति-नियम