Math Practice set for Mts/ Postman/ PA/ SA (Postal Departmental Exam) मे आपसे (बोड्मस, प्रतिशत, लाभ और हानी, साधारण ब्याज, औसत, समय और कार्य, दूरी और समय) से संबन्धित सवाल ही पूछे जाने है इसलिए हमने आपके लिए निम्न Math Practice set तेयार किया है जो कि विभागीय परीक्षा Mts/ Postman/ PA/ SA परीक्षा को crack करने मे बेहद मददगार साबित होगा
Math Practice set for Mts/ Postman/ PA/ SA with 20 solution :-
Q1. 1 से 10 तक की संख्याओं का योग कितना होगा ?
AP – 1, 2, 3, ……………… , 10
समांतर श्रेढ के द्वारा योग ⇒ (n/2)[a + l] = 5[11] = 55
Q2. राम ने 120 अंक में से 37 अंक प्राप्त किए तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?
लाभ प्रतिशत ⇒ [37/120]100 = 6.15×5 = 30.75 %
Q3. कोन सा दो डिजिट का नम्बर बड़ा है ?
Ans. 99
Q4. पाई का प्रतिरूप क्या है ?
Ans. π
Q5. A और B किसी काम को क्रमशः समाप्त करते है – 20 दिन, 30 दिन, यदि दोनों साथ मिलकर काम करे तो वे दोनों कितने दिन में काम समाप्त कर लेंगे ?
(A + B)दोनों का एक दिन का काम ⇒ (1/20 + 1/30) = 5/60
मिलकर उसी काम को समाप्त करेगे ⇒ 60/5 = 12 दिन
Q6. 37 – 5[5 + {28 – (19 – 7)}] = ?
⇒ 37 – 5[5 + 16] = -68
Q7. 1, 4, 9, 16, …….. क्या आएगा ?
12 + 22 + 32 + 42 + 52
Q8. एक रियल अस्टेट एजेंट दो साईटो को प्रत्येक को 18000 रु में बेचता है पहली साईट पर वह 25% लाभ और दूसरी साईट पर 25% हानि होती है तो उसे कितना प्रतिशत लाभ या हानि हुआ ?
ऐसे केस में हमेशा हानि होती है इसलिए हानि प्रतिशत = (25/10)2 = 6.25 %
Q9. X का मान ज्ञात करे –
समकोण त्रिभुज का (कर्ण)2 = (आधार)2 + (लम्भ)2
इसलिए कर्ण = √[(3)2 + (4)2] = 5
Q10. राकेश पूर्व की तरफ 5 Km चलता है फिर वह बाए मुड़ता है और उत्तर की ओर 10 Km चलता है फिर से वह बाए मुड़ता है और 5 Km चलता है फिर से वह बाए मुड़कर 20 Km चलता है तो बताए कि वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
15 Km दक्षिण में
Q11. किसी वस्तु का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 30% अधिक छापा गया है अंकित मूल्य पर 40% छुट दी जाती है तो बताए कि पुरे सोदे में विक्रेता को क्या हुआ
MRP = (130/100)y, जहा y क्रय मूल्य है
SP ⇒ (130/100)y × (60/100) = (78/100)y
SP – CP ⇒ (78/100)y – y = -(22/100)y हानि होगी
हानि प्रतिशत ⇒ [(22/100)y/y] / 100 = 22%
Q12. कितने समय में साधारण ब्याज पर कोई धनराशि मूलधन का 1/4 भाग हो जायेगी जब ब्याज की दर 6% वार्षिक हो ?
(p×6×t)/100 = (1/4)p, जहा पर p मूलधन और t लिया गया समय है
t = 25/6 वर्ष
Q13. अगर 9 रु पर 20 वर्ष में 1 रु ब्याज मिलता है तो साधारण ब्याज की दर कितनी है ?
(9×d×20)/100 = 1, जहा पर d दर प्रतिशत है
d = (5/9)%
Q14. एक आदमी अपनी तनख्वाह का 35% खाने पर, 25% बच्चो की पढाई पर और शेष का 80% घर के किराये में खर्च करता है तो बताए कि उसके पास अब तनख्वाह का कितना प्रतिशत शेष बचा है ?
100 – (35 + 25) = 40% = खाने और पढाई के बाद शेष
40(20/100) = 8% शेष रहा घर किराया देने के बाद
Q15. पति और पत्नी की औसत आयु 27 वर्ष है शादी के चार वर्ष बाद उनकी औसत आयु 21 वर्ष हो जाती है तो नए बच्चे की आयु बताए ?
(2×27 = 54) पत्नी और पति की आयु का योग
चार वर्ष बाद पति और पत्नी की आयु का योग ⇒ 54 + 4 + 4 = 62
शादी के चार वर्ष बाद उन सब की आयु का योग ⇒ (3×21 = 63)
बच्चे की आयु ⇒ 63 – 62 = 1 वर्ष
Q16. A और B एक काम को 4 दिन में जबकि C और D उसी काम को 12 दिन में समाप्त कर सकते है तो बताए की चारों मिलकर इस काम को कितने दिन में समाप्त करेगे ?
(A + B + C + D) मिलकर 1 दिन में किया गया कार्य ⇒ (1/4 + 1/12) = 4/12
(A + B + C + D) मिलकर उसी कार्य को समाप्त करेंगे ⇒ 12/4 = 3 दिन
Q17. एक कार 12 घंटे में 816 Km की दूरी तय करती है कार की चाल कितनी है ?
कार की चाल ⇒ 816/12 = 68 Km/h
Q18. एक आदमी 5 Km/h की चाल से एक पुल को 15 मिनट में पार करता है तो पुल की लम्बाई बताए ?
पुल की लम्बाई = 5(15/60) = 1.225 Km
Q19. यदि a का 20% = b तब b का कितने प्रतिशत 20 होगा ?
a(20/100) = b है तो b(x/100) = 20 जहा x b का प्रतिशत है
b = a/5 इसलिए (a/5)(x/100) = 20
आंकड़े पर्याप्त नही है
Q20. 3 के प्रथम 5 गुणजों का औसत कितना होगा ?
AP – 3, 6, 9, 12, 15; 3 के प्रथम 5 गुणज है
समांतर श्रेढ के द्वारा योग ⇒ (n/2)[a + l] = (5/2)18 = 45
3 के प्रथम 5 गुणजों का औसत ⇒ 45/5 = 9
अगर आपको उपरोक्त सवालों के हल समझ नही आ रहे हो या निम्न टॉपिक से सम्बंधित प्रैक्टिस करना चाहते है तो सम्बंधित टॉपिक पर click करे जिसमे हमने अपने हाथ से प्रत्येक टॉपिक को अच्छी तरह से समझाया गया है
- BODMAS
- Percentage
- Profit and Loss
- Simple Interest
- Average
- Time & Work
- Time & Distance
- Unitary method
अगर आपको यह आर्टिकल Math Practice set for Mts/ Postman/ PA/ SA ज्ञानपूर्ण लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले