National events संबंधित प्रश्न उत्तर

Q31. किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार प्रयोग शाला मे मूल (स्टेम) कोशिकाओ से कार्यशील मानव कंकाल की मासपेशी विकसित की है

Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका

Q32. सैन्य अभ्यास ‘प्रबल दोस्ती’ जो नवंबर 2017 मे किया गया किसके बीच आयोजित किया गया था

Ans. भारत और कजाकिस्तान

Q33. जुलाई 2017  मे, आरबीआई ने ‘ग्राहक की देयता ‘ की सीमा कितनी निर्धारित की अगर वे सात कार्य दिवसों के भीतर अनधिकृत लेनदेन की सूचना देते है

Ans. 25 हजार

Q34. 10 अप्रेल, 2017 को, लोकसभा ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2016 पारित किया यह विधेयक कब संशोधित करना चाहता है

Ans. मोटर वाहन अधिनियम, 1988

Q35. निम्नलिखित मे से किन दो शहरों के बीच ‘क्षेत्रीय संयोजकता योजना’ के तहत सबसे पहले उड़ान (यूडीएएन) विमान को झंडी दिखाई गई

Ans. शिमला-हैदराबाद

Q36. शीतकालीन ओलंपिक 2018  की मेजबानी कौन स देश ने की थी

Ans. दक्षिण कोरिया

Q37. कृषि मंत्रालय ने ‘एपीएमसी अधिनियम 2017’ का अनावरण किया है जो हर राज्य/केन्द्रीय शासित प्रदेश को एक किसकी तरह परिभाषित करता है

Ans. एकल विविध बाजार

Q38. भारत तथा तुर्की ने आई सी टी प्रशिक्षण तथा किसके क्षेत्रों मे 1 मई, 2017 को तीन समझौते पर हस्ताक्षर किए है

Ans. संस्कृति

Q39. बिहार के मोतीहारी मे बनाया जाने वाला नया तेल अड्डा किसको तेल आपूर्ति करेगा

Ans. नेपाल

Q40. 7 जनवरी 2017 को भारत तथा पुर्तगाल के बीच कितने समझोतो पर हस्ताक्षर किए गए थे

Ans. 6

1
2
3
4
5
Previous articleराष्ट्रीय घटनाए – National events in india
Next articleसौरमण्डल – Solar system hindi