संख्या पद्धति के प्रश्न उत्तर – Number System class 9 extra questions

Q11. (256 × 256 – 144 × 144) / 112 = ?

हल –

माना a = 256 तथा b = 144 तब (a2 – b2) / (a – b) = ?

हम जानते है कि a2 – b2 = (a – b)(a + b)

∴ (a2 – b2) / (a – b) = (a + b)

= 256 + 144

= 400

Q12. यदि a तथा b ऐसे धन पूर्णाक है कि a2 – b2 = 19 है तो a का मान क्या होगा ?

a2 – b2 = 19

(a – b)(a + b) = 19

(a – b)(a + b) = 19 × 1

∴ (a – b) = 19, (a + b) = 1

उपरोक्त दोनों समीकरण को जोड़ने पर

a = 10 और b = -9

Q13. (461 + 462 + 463 + 464) निम्नलिखित में से किससे विभाज्य है ?

(a) 3 (b) 10 (c) 11

हल –

(461 + 462 + 463 + 464)

= 461(1 + 41 + 42 + 43)

= 461(1 + 4 + 16 + 64)

= 461 × 85

उपरोक्त संख्या 5 से विभाजित होगी लेकिन किसी भी आप्शन में 5 नही है

= 460 × 4 × 85

= 460 × 340

∴ उपरोक्त संख्या 10 से विभाजित होगी

Q14. यदि n एक सम संख्या है, तो (6n – 1) निम्नलिखित में से किससे पूर्णतया विभक्त होगा ?

(a) 30 (b) 35 (c) 36

हल –

यदि n एक सम संख्या है तो n = 2 रखने पर (62 – 1) = 35

यदि n एक सम संख्या है तो n = 4 रखने पर (64 – 1) = 1295 = 35 × 37

∴ (6n – 1) संख्या 35 से पूर्णतया विभाजित हो जाता है

Q15. संख्या (13)2003 में इकाई का अंक कितना है ?

संख्या (13)2003 में इकाई का अंक = (3)2003 का इकाई अंक

(3)2003 का इकाई अंक निकलने के लिए हमे दिए हुए अंक की ऐसी घात फाइंड करनी है जिसके इकाई का अंक 1 हो जेसे अंक 3 की घात 4 = 81 के बराबर होता है और अंक 7 की घात 4 = 2401 के बराबर होता है इसके इकाई का अंक 1 है

(3)2003 = 3(500×4)+3

= 3(4×500) × 33 {∴ गुणा में power जुड़ जाती है}

= (34)500 × 33

(34 = 81) में इकाई का अंक 1 होती है इसलिए चाहे इसकी कितनी ही घात हो इसके इकाई का अंक 1 ही रहेगा

(33 = 27) में इकाई का अंक 7 है

∴ संख्या (13)2003 में इकाई का अंक 1 × 7 = 7 होगा

Q16. संख्या (22)23 में इकाई का अंक कितना है ?

संख्या (22)23 में इकाई का अंक = (2)23 का इकाई अंक

(2)23 का इकाई अंक निकलने के लिए हमे दिए हुए अंक की ऐसी घात फाइंड करनी है जिसके इकाई का अंक 1 हो जेसे अंक 3 की घात 4 = 81 के बराबर होता है और अंक 7 की घात 4 = 2401 के बराबर होता है इसके इकाई का अंक 1 है लेकिन अंक 2 की ऐसी कोई घात नही है जिसके इकाई का अंक 1 हो इसलिए यहा पर हम

(2)23 = 2(4×5)+3

= 2(4×5) × 23 {∴ गुणा में power जुड़ जाती है}

= (24)5 × 23

(24 = 16) में इकाई का अंक 6 होता है इसलिए चाहे इसकी कितनी ही घात हो इसके इकाई का अंक 6 ही रहेगा

(23 = 8) में इकाई का अंक 8 है

∴ संख्या (2)23 में इकाई का अंक (6 × 8 = 48) 8 होगा

Q17. (7)105 संख्या में इकाई का अंक कितना है ?

(7)105 का इकाई अंक निकलने के लिए हमे दिए हुए अंक की ऐसी घात फाइंड करनी है जिसके इकाई का अंक 1 हो जेसे अंक 7 की घात 4 = 2401 के बराबर होता है इसके इकाई का अंक 1 है इसलिए

(7)105 = 7(4×26)+1

= 7(4×26) × 71 {∴ गुणा में power जुड़ जाती है}

= (74)26 × 71

(74 = 2401) में इकाई का अंक 1 होता है इसलिए चाहे इसकी कितनी ही घात हो इसके इकाई का अंक 1 ही रहेगा

(71 = 7) में इकाई का अंक 7 है

∴ संख्या (7)105 में इकाई का अंक 1 × 7 = 7 होगा

Q18. (584 × 328 × 547 × 613) में इकाई का अंक कितना है ?

इस प्रकार की संख्या (584 × 328 × 547 × 613) में इकाई का अंक निकालने के लिए हम दिए गए इकाई के अंको की गुणा करेगे

(4 × 8 × 7 × 3) = (48 × 21) = (8 × 1)

इसलिए उपरोक्त संख्या के इकाई का अंक 8 होगा

Q19. (5627)153 × (671)72 में इकाई का अंक कितना है ?

संख्या (5627)153 × (671)72 में इकाई का अंक = (7)153 × (1)72 में इकाई का अंक

(7)153 का इकाई अंक निकलने के लिए हमे दिए हुए अंक (7) की ऐसी घात फाइंड करनी है जिसके इकाई का अंक 1 हो जेसे अंक 7 की घात 4 = 2401 के बराबर होता है इसके इकाई का अंक 1 है इसलिए

(7)153 = 7(4×38)+1

= 7(4×38) × 71 {∴ गुणा में power जुड़ जाती है}

= (74)38 × 71

(74 = 2401) में इकाई का अंक 1 होता है इसलिए चाहे इसकी कितनी ही घात हो इसके इकाई का अंक 1 ही रहेगा

(71 = 7) में इकाई का अंक 7 है

∴ संख्या (7)153 में इकाई का अंक 1 × 7 = 7 होगा ………………………………1

(1)72 में इकाई का अंक 1 होता है

इसलिए चाहे इसकी कितनी ही घात हो इसके इकाई का अंक 1 ही रहेगा ………………………………2

(7)153 × (1)72 में इकाई का अंक 7 × 1 = 7 होगा

ie. संख्या (5627)153 × (671)72 में इकाई का अंक 7 होगा

1
2
3
4
Previous articleसंख्या पद्धति नोट्स pdf – Number System questions in hindi
Next articleभारत का भूगोल