Past Continuous Tense in hindi

Past Continuous Tense in hindi मे वे सभी वाक्य शामिल है जिनके अंत मे रहा था, रहे थे और रही थी इन सभी वाक्यो की इंग्लिश मे रूपान्तरण करने के लिए हमे निम्न दिए गए फॉर्मूला का प्रयोग करेंगे –

Past Continuous Tense in hindi

  • Simple Sentence : Subect + was/were + V1st Form ing + object.
  • Negative Sentence : Subect + was/were + not + V1st Form ing + object.
  • Interrogative Sentence : Was/Were + Subect + V1st Form ing + object?
  • Interrogative & Negative Sentence : Was/Were + Subect + not + V1st Form ing + object?

Past Continuous Tense in hindi के साधारण वाक्य :-

साधारण वाक्य Simple Sentence
तुम दुध पी रहे थे। You were drinking milk.
वे पतंग उड़ा रहे थे। They were flying kites.
हम सच बोल रहे थे। We were telling the truth.
वह कार चला रहा था। He was driving the car.
धोबी कपड़े धो रहा था। The washerman was washing clothes.
लड़के प्रश्न हल कर रहे थे। The boys were solving the questions.
हम दुध उबाल रहे थे। We were boiling milk.
वह बैंच पर खड़ा हुआ था। He was standing on the bench.
लड़कियाँ परीक्षा दे रही थी। The girls were giving the exam.
माली पौधों को पानी दे रहा था। The gardener was giving water to the plants.
सोहन दूध पी रहा था sohan was drinking milk
मोहन गाना गा रहा था mohan was singing
सीता डांस कर रही थी sita was dancing
गीता खाना बना रही थी geeta was cooking
राम खाना खा रहा था ram was eating food
वह पानी पी रहा था he was drinking water
मैं दिल्ली घूम रहा था i was walking in delhi
सत्यम  हिंदी पढ़ रहा था satyam was studying hindi
गीता अंग्रेजी पढ़ रही थी Geeta was studying English
वह ट्यूशन जा रहा था he was going to tuition
तुम बाहर घूम रहे थे you were hanging out
हम अमेरिका जा रहे थे you were hanging out
लड़कियां स्कूल जा रही थी the girls were going to school
लड़के बाजार घूम रहे थे the boys were roaming the market
तुम दूध पी रहे थे you were drinking milk
हम खाना खा रहे थे we were eating
तुम पढ़ने जा रहे थे you were going to study
हम अपना काम कर रहे थे we were doing our job
लड़की गणित लगा रहे  थे girl doing maths
लड़कियां सफाई कर रही थी The girls were cleaning.

Past Continuous Tense in hindi के नकारात्मक वाक्य :-

नकारात्मक वाक्य Negative Sentence
लैंप नहीं जल रहा था। The lamp was not burning.
हम फूल नहीं तोड़ रहे थे। We were not plucking flowers.
तुम पाठ याद नही कर रहे थे। You were not remembering the lesson.
चांद चमक नहीं रहा था। The moon was not shining.
वे ताश नहीं खेल रहे थे। They were not playing cards.
बिल्ली चूहे को नहीं पकड़ रही थी। The cat was not catching the mouse.
शेर दहाड़ नहीं रहा था। The lion was not roaring.
मैं झूठ नहीं बोल रहा था। I wasn’t lying.
मोची जुता नहीं बना रहा था। The cobbler was not making shoes.
तुम चाय नही पी रहे थे। You were not drinking tea.
वह पढ़ाई नहीं कर रहा है he is not studying
सत्यम बाहर नहीं  घूम रहा था satyam was not walking outside
सीता खाना नहीं बना रही थी sita was not cooking
मोहन खाना नहीं खा  रहा था Mohan was not eating the food
राधा बंसी नहीं बजा रही  थी Radha was not playing the flute
कृष्णा गाय नहीं चरा रहा था krishna was not grazing the cow
स्कूल नहीं जा रहा था was not going to school
राम हिंदी नहीं पढ़ रहा था Ram was not reading Hindi
श्याम अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहा था shyam was not teaching english
मैं गणित नहीं लगा रहा था i wasn’t doing math
तुम अपना काम नहीं कर रहे थे you were not doing your work
हम अमेरिका नहीं जा रहे थे we were not going to america
तुम स्कूल नहीं जा रहे थे you were not going to school
तुम पढ़ाई नहीं कर रहे थे you were not studying
लड़कियां खाना नहीं बना दे girls don’t cook
लड़कियां बाजार नहीं जा रहा the girls are not going to the market
लड़के स्कूल नहीं जा रहे  थे the boys were not going to school
हम दिल्ली नहीं घूम रहे थे we were not visiting delhi
तुम दूध नहीं  पी रहे थे you were not drinking milk
लड़के क्लास नहीं कर रहे थे the boys were not doing class

Past Continuous Tense in hindi के प्रश्न वाचक वाक्य :-

प्रश्न वाचक वाक्य Interrogative Sentence
क्या वह मजाक कर रहा था ? was he joking?
क्या वह क्रिकेट खेल रहे थे ? Was he playing cricket?
क्या वह नहा रही थी ? Was she taking a bath?
क्या मोर बाग मे नाच रहे थे ? Were the peacocks dancing in the garden?
क्या वे पैदल जा रहे थे ? were they walking?
क्या सब लड़के गा रहे थे ? Were all the boys singing ?
क्या लड़के फूल तोड़ रहे थे ? Were the boys plucking flowers?
क्या लड़के गली में खेल रहे थे ? Were the boys playing in the street ?
क्या वह औरत आग जला रही थी ? Was the woman lighting the fire?
क्या राधा खाना  खा रही  थी was radha eating food
क्या मोहन दूध पी रहा था was mohan drinking milk
क्या सोहन स्कूल जा रहा था was sohan going to school
क्या वह बाहर घूम रहा था was he hanging out
क्या मैं पढ़ाई कर रहा था was i studying
क्या कृष्णा बंसी बजा रहा था was krishna playing the flute
क्या राधा गाना गा रहे थी was radha singing
क्या सीता  खाना बना रही थी Was sita cooking
क्या सत्यम कपड़े खरीद रहा था was satyam buying clothes
क्या मोहन फल बेच रहा था was mohan selling fruits
क्या तुम पानी पी रहे थे were you drinking water
क्या हम दिल्ली घूम रहे थे were we visiting delhi
क्या लड़के स्कूल जा रहे थे were the boys going to school
क्या लड़कियां  गाना गा रहे थी were the girls singing
क्या हम अंग्रेजी पढ़ रहे थे were we studying english
क्या तुम मैथ लगा रहे थे were you doing math
क्या हम लंदन जा रहे थे were we going to london
क्या लड़के गाना सुन रहे थे were the boys listening song.
क्या लड़कियां डांस कर रही थी were the girls dancing
क्या हम  संस्कृत पढ़ रहे थे were we studying sanskrit

Past Continuous Tense in hindi के प्रश्न वाचक और नकारात्मक वाक्य :-

प्रश्न वाचक और नकारात्मक वाक्य Interrogative and Negative Sentence
क्या मुसलाधार वर्षा नहीं हो रही थी ? Was it not raining heavily ?
क्या हम काम नही कर रहे थे ? were we not working?
क्या पक्षी हवा में नही उड़ रहे थे ? Were the birds not flying in the air ?
क्या तुम बातें नहीं कर रहे थे ? were you not talking
क्या तुम घोड़े की सवारी नहीं कर रहे थे ? weren’t you riding the horse?
क्या मैंने एक गीत नही गाया ? didn’t i sing a song
क्या हुआ खेलने नहीं जा रहा था what happened was not going to play
क्या राधा गाना नहीं जा रहे थे Wasn’t Radha going to sing
क्या सीता बंसी नहीं बजा रही थी Was sita not playing the flute
क्या श्याम स्कूल नहीं जा रहा था was shyam not going to school
क्या मोहन अंग्रेजी नहीं पढ़ रहा था Was mohan not studying english
क्या सोहन गणित नहीं लगा रहा था was sohan not doing maths
क्या  मैं राजस्थान नहीं घूम रहा था Was I not visiting Rajasthan
क्या वह अपना काम नहीं कर रहा था was he not doing his job
क्या मैं दूध नहीं पी रहा था were you not studying
क्या सीता स्कूल नहीं जा रही थी were you not studying
क्या तुम पढ़ाई नहीं कर रहे थे were you not studying
क्या हम ट्यूशन नहीं जा रहे थे were we not going to tuition
क्या तुम दिल्ली नहीं जा रहे थे were you not going to delhi
क्या हम  हिंदी नहीं पढ़ रहे थे were we not studying hindi
क्या लड़के शोर नहीं मचा रहे थे were the boys not making noise
क्या लड़कियां गाना नहीं गा रही थी were the girls not singing
क्या बसंती नाच नहीं रही थी Wasn’t Basanti dancing
क्या बच्चे शोर नहीं मचा रहे थे weren’t the children making noise
क्या हम पिटाई नहीं खा रहे थे were we not getting spanked
क्या तुम होमवर्क नहीं कर रहे थे were you not doing homework
Previous articleSimple Past Tense in hindi
Next articlePast Perfect Tense in hindi