Percentage questions pdf – प्रतिशत के सवाल pdf

Q26. चीनी के भाव में 40% वृद्धि होने पर किसी परिवार को चीनी की वार्षिक खपत कितने प्रतिशत कम करनी होगी जिससे परिवार का खर्च न बढ़े ?

Ans. 200/7 

Q27. चीनी के  10% कमी होने पर कोई गृहिणी 1116 रूपये में 6.2 किलोग्राम चीनी अधिक खरीद सकती है, चीनी का घटा हुआ मूल्य प्रति किलोग्राम कितना है ?

Ans. 20

Q28. किसी वस्तु के मूल्य में 20% कटौती कर दी गई, इसे पूर्व मूल्य पर लेन हेतु कितने प्रतिशत वृद्धि करनी होगी ?

Ans. 25

Q29. किसी वस्तु पर दलाली की दर 4% से बढ़कर 5% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही उसके व्यापार में कितने प्रतिशत कमी आई ?

Ans. 20

Q30. एक दुकानदार 45 रूपये में एक कॉपी बेचता है तथा 4 प्रतिशत लाभ कमाता है वह एक पैंसिल बॉक्स 80 रूपये में बेचता है तथा इस पर 20% लाभ कमाता है यदि वह प्रतिदिन 10 कॉपिया तथा 6 पैंसिल बॉक्स बेचे तो 2 सप्ताह में वह कितना धन कमायेगा ?

Ans. 1596

Q31. 50 किलोग्राम शीशे व् टिन के मिश्रण में 60% शीशा है इस मिश्रण में कितना शीशा मिलाने पर बने मिश्रण में 75% शीशा हो जायेगा ?

Ans. 30

Q32. 50% एल्कोहल की मात्रा वाले 9 ग्राम शेविंग लोशन में कितने ग्राम पानी मिलाया जाये कि लोशन में एल्कोहल की मात्रा 30% हो जाये ?

Ans. 6 ग्राम

Q33. एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किये तथा वह 108 अंको से अनुत्तीर्ण रहा दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किये जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंको से 24 अधिक है उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिये ?

Ans. 48

Q34. एक परीक्षा में 42% अभ्यर्थी गणित में तथा 52% अभ्यर्थी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हो तथा दोनों विषयों में 46 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हो, तो कुल अभ्यर्थीयो की संख्या कितनी है ?

Ans. 200

Q35. कौशल के मासिक वेतन का 12%, नन्दिनी के मासिक वेतन के 16% के समान है सुरेश का मासिक वेतन नन्दिनी के मासिक वेतन का आधा है सुरेश का वार्षिक वेतन 1.08 लाख रूपये है कौशल का मासिक वेतन कितना है ?

Ans. 24000 

Q36. कोई व्यक्ति अपनी आय का 80% ख़र्च करता है निर्वाह खर्च में वृद्धि होने के कारण उसके खर्च में 75/2%की वृद्धि होती है तथा उसकी आय में 50/3% की वृद्धि होती है उस व्यक्ति की वर्तमान बचत कितनी है ?

Ans. 200/7 

Q37. राम अपनी मासिक आय का 20% अपनी घरेलू आवश्यकताओ पर, शेष आय का 15% पुस्तकों पर ठता शेष आय का 30% कपड़ो पर खर्च करता है अब, उसके पास 9520 रूपये बचते है उसकी मासिक कितनी है ?

Ans. 20,000 

Q39. मि. अग्रवाल ने अपने धन का 30% भाग अपनी पत्नी को दे दिया शेष धन का आधा अपनी पुत्री को दे दिया तथा बचे जुए धन को अपने 5 पुत्रो में बराबर-बराबर बाँट दिया यदि प्रत्येक लड़के को 14000  रूपये मिले हो, तो उसके पास कुल कितना धन था ?

Ans. 2 लाख 

Percentage questions pdf [Q26-Q39] तक हल को डाउनलोड करे अभी :-

 

1
2
3
Previous articleराज्यपाल की शक्ति एवं कार्य
Next articleकार्बन और उसके यौगिक क्लास 10th