Pipe and Cistern questions in hindi – पाइप और टंकी

Pipe and Cistern questions in hindi मे 60 सवाल राकेश यादव SSC मैथ से लिए गए है निम्नलिखित नल और टंकी के सभी सवाल हल समेत बताए हुए है –

Pipe and Cistern questions in hindi - पाइप और टंकी

Pipe and Cistern questions in hindi हल समेत :-

Q1. एक टंकी को नली A द्वारा 2 घंटो में भरा जा सकता है और नली B द्वारा 6 घंटो में; प्रात: 10 बजे नली A को खोल दिया गया तदनुसार, यदि नली B को भी 11 बजे प्रात: खोल दिया जाए, तो टंकी किस समय तक पूरी भर जाएगी ?

Q2. दो नलिया P तथा Q एक टंकी को 20 मिनटों में भर सकती है उसी को P अकेली 30 मिनटों में भर सकती है तदनुसार Q अकेली उसे कितने समय में भर सकती है ?

Q3. एक टंकी को दो नालियों A तथा B द्वारा क्रमशः 20 तथा 30 मिनटों में भरा जा सकता है खाली टंकी भरने के लिए पहले दोनों नालियाँ खोल दी जाती है, फिर कुछ समय बाद A को बंद कर दिया जाता है इस प्रकार वह टंकी कुल 18 मिनटों में भर जाती है तदनुसार, A को कितने समय (मिनटों में) बाद बंद किया गया था ?

Q4. दो नल A तथा B एक होज को क्रमश 3 घंटो तथा 5 घंटो में भार सकते है उसे नल C 2 घंटो में खाली कर सकता है तदनुसार अगर तीनो नल चालू रहें, तो वह पूरा वह पूरा हौज कितने घंटो में भर जाएगा

Q5. तीन नल A, B, C एक ओवरहेड टैंक को क्रमशः 4, 6 और 12 घंटे में भर सकते है यदि तीनों नल एक साथ खोल दिए जाए तो वे टैंक को भरने में कितना समय लेंगे ?

Q6. दो पाइप ‘क’ और ‘ख’  किसी टंकी को क्रमशः 36 मिनट और 45 मिनट में भर सकती है एक अन्य पाइप ‘ग’ टंकी को 30 मिनट में खाली करता है पहले ‘क’ और ‘ख’ को खोला जाता है उसके 7 मिनट पश्चात ‘ग’ को भी खोल दिया जाता है टंकी कितने मिनट में भरेगी ?

Q7. एक टंकी का 4/5 भाग तेल से भरा हुआ है 42 लीटर तेल निकाल लेने के बाद टंकी का 3/4 भाग भरा रहता है टंकी की क्षमता (लीटर में) क्या होगी ?

Q8. पाइप X एक टंकी को 20 घंटे में भर सकता है तथा पाइप Y उस टंकी को 35 घंटे में भर सकता है दोनों पाइपों को बारी-बारी से एक-एक घंटे के लिए खोला जाता है यदि पाइप Y को पहले खोला जाता है, तो टंकी कितने समय (घंटो में) में भरेगी ?

Q9. पाइप A और B एक खाली टैंक को क्रमशः 6 और 8 घंटे में भर सकते है, जबकि पाइप C भरे टैंक को 10 घंटे में खाली कर सकत है यदि तीनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाता है, तो टैंक कितने समय में भर जाएगा ?

Q10. तीन पाइप A, B और C एक खाली जलाशय को क्रमशः 2, 3 और 6 घंटे में भर सकते है तीनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाता है कितने समय के बाद पाइप B को बंद कर दिया जाना चाहिए, ताकि जलाशय ठीक 1 घंटे 15 मिनट में भर जाए

1
2
3
4
5
6
Previous articleब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Next articleTime and Distance problems – समय और दूरी