Time and Distance problems – समय और दूरी

Time and Distance problems in hindi मे बताए गए सवाल, SSC किरण बुक्स मे दिए हुए समय और दूरी से उठाए गए है नीचे बताए हुए समय और दूरी के 50 सवाल को हल के साथ समझ सकते है –

Time and Distance problems - समय और दूरी

Time and Distance problems :-

Q1. 4 किमी. प्रति घंटा की दर से चलते हुए एक व्यक्ति 3 घंटे 45 मिनट तक कुछ दूर चलता है यदि वही व्यक्ति साइकिल चलाकर 16.5 किमी. प्रति घंटा की गति से उतनी ही दूरी तय करे, तो उसे उतनी दूरी तय करने मे कितना समय लगेगा ?

Q2. एक रेलगाड़ी 10 किमी. की दूरी 12 मिनटों मे तय करती है यदि उसकी गति मे 5 किमी./घंटा की कमी कर दी जाए, तो वह गाड़ी उतनी ही दूरी कितने समय मे तय कर लेगी ?

Q3. एक रेलगाड़ी एक स्थान A से 6.00 प्रात छूटकर उसी दिन, दूसरे स्थान B पर, 4.30 साय पहुँचती है यदि उस रेलगाड़ी की गति 40 किमी. प्रति घंटा रही हो, तो रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी कितनी थी ?

Q4. एक व्यक्ति ‘b’ घंटो मे ‘a’ किमी चलता है तदनुसार, उसे 200 मीटर चलने मे कितना समय लगेगा ?

Q5. A और B स्थानों के बीच की दूरी 999 किमी है एक एक्सप्रेस गाड़ी स्थान A से 6 बजे प्रात 55.5 किमी/घंटा की गति से छूटती है वह गाड़ी रास्ते मे एक स्थान पर 1 घंटा 20 मिनट रुकती है तदनुसार, वह B तक किस समय पहुँचेगी ?

Q6. एक लड़का अपने घर से अपनी साइकिल से प्रात 10 बजे, 12 किमी प्रति घंटे की गति से चलता है उसका बड़ा भाई अपने स्कूटर से 1 घंटा 15 मिनट बाद उसी रास्ते से चलकर अपराहन 1.30 पर उस लड़के को पकड़ लेता है तदनुसार स्कूटर की गति कितनी होगी ?

Q7. एक व्यक्ति 18 किमी प्रति घंटा की दर पर घुड़सवारी करता है लेकिन प्रत्येक 7 किमी पूरा होने पर घोडा बदलने के लिए 6 मिनट रुकता है 90 किमी की दूरी तय करने मे उसे कितना समय लगेगा ?

Q8. 84 किमी यात्रा करने के बाद रघुवीर ने यह पाया कि यदि वह 5 किमी प्रति घंटा की अधिक गति से यात्रा करता तो उसे 5 घंटे कम लगते उसने वास्तव मे किस गति से यात्रा की ?

Q9. यदि कोई व्यक्ति 3 घंटे मे \frac{51}{5} किमी की दूरी तय करता है तो 5 घंटे मे कितनी दूरी तय करेगा ?

Q10. एक कार 40 किमी प्रति घंटा की गति से चलना आरंभ करती है और प्रति घंटा उसकी गति 5 किमी प्रति घंटा बढ़ती है वह 385 किमी की दूरी कितने घंटो मे तय करेगी ?

1
2
3
4
5
Previous articlePipe and Cistern questions in hindi – पाइप और टंकी
Next articleTrigonometry questions for class 10