Pipe and Cistern questions in hindi – पाइप और टंकी

Q51. पाइप A, B और C एक टंकी को क्रमशः 30, 40 और 60 घंटे में भर सकते है इन तीनों पाइपों A, B और C को एक ही दिन क्रमशः सुबह 7 बजे, 8 बजे और 10 बजे खोल दिया गया टंकी कितने बजे भर जाएगी ?

Q52. पाइप A और B एक टैंक को क्रमशः 16 घंटे और 24 घंटे में भर सकते है और पाइप C उस पुरे भरे टैंक को अकेले x घंटे में खाली कर सकता है सभी पाइपों को एक साथ प्रात 10:30 बजे खोल दिया गया, लेकिन C को अपराह्न 2:30 बजे बंद कर दिया गया अगर उसी दिन को 8:30 बजे अपराह्न टंकी भर गई थी, तो x का मान क्या है ?

Q53. पाइप A और B टंकी को भरने वाले (अंत: प्रवाही) पाइप है, जबकि पाइप C टंकी को खाली करने वाला बहिप्रर्वाही पाइप है A और B टंकी को क्रमशः 72 एवम 90 मिनट में भार सकते है जब तीनों पाइपों को एक साथ खोला जाता है तो टंकी 2 घंटे में भर जाती है पाइप A और B को 12 मिनट के लिए एक साथ खोला जाता है, फिर उन्हें बंद करके पाइप C को खोला जाता है टंकी कितने समय में खाली हो जाएगी ?

Q54. पाइप A और B किसी टैंक को क्रमशः 8 घंटे और 12 घंटे में भर सकते है, जबकि पाइप C भरा हुआ टैंक 6 घंटे में खाली कर सकता है A और B को 3 घंटे के लिए खोला जाता है और फिर बंद कर दिया जाता है तथा C को उसी समय खोल दिया जाता है पाइप C, टैंक को कितने समय में खाली कर देगा ?

Q55. यदि एक कुंड का 3/5 हर एक मिनट में भर जाता है, तो शेष कुंड कितने समय में भरेगा ?

Q56. पानी से पूरी तरह भरे हुए पानी के घनाकार टैंक से यदि 64 बाल्टी पानी निकाल लिया जाता है, तो 1/3 टैंक पानी से भरा रहता है टैंक की प्रत्येक भुजा की लम्बाई 1.2  मिटर है माना कि  सभी बाल्टिया समान माप की है, तो प्रत्येक बाल्टी में पानी का आयतन (लीटर में) कितना होगा ?

Q57. एक टंकी में दो पाइप A और B लगे है A उसे 20 मिनट में भर सकता है और B उसे 30 मिनट में खाली कर सकता है यदि A और B को एकान्तर रूप से एक-एक मिनट के लिए खुला रखा जाए, तो टंकी कितनी देर में भरेगी ?

Q58. एक तरण ताल तीन पाइपों से भरा जाता है लगातार कार्य करने वाले पहले दो पाइप ताल को उतने समय में भरते है जितने समय में तीसरा पाइप अकेले भरता है दूसरा पाइप अकेले पहले पाइप से 5 घंटे तेजी से और तीसर पाइप से 4 घंटे धीमे भरता है दुसरे और तीसरे पाइप मिलकर ताल को कितने समय में भरेंगे ?

Q59. एक टैंक में दो पाइप लगे है पहला पाइप उसे 4 घंटे में भर सकता है और दूसरा उसे 16 घंटे में खाली कर सकता है यदि दोनों पाइपों को एक ही समय एक साथ खोला जाए तो टैंक कितने समय में भरेगा ?

Q60. एक नल 30 मिनट मीक टैंक को खाली कर सकता है एक दूसरा नल उसे 45 मिनट में खाली कर सकता है यदि दोनों नल साथ-साथ खोल दिए जाए, तो टैंक खाली करने में कितना समय लगेगा ?

 

1
2
3
4
5
6
Previous articleब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Next articleTime and Distance problems – समय और दूरी