लाभ और हानि के सवाल PDF

Q15. दो साईकिले समान मूल्य पर बेचीं जाती है। इनमें से पहली साईकिल 20% लाभ पर तथा दूसरी साईकिल 20% हानि पर बेचीं जाती है इससे कुल 18 रूपये की हानि हुई हो तो इनके क्रय मूल्य होंगे क्रमशः

Ans. 180, 270

Q16. एक घड़ी को 20 % लाभ पर बेचा जाता है। यदि घड़ी के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य में से प्रत्येक को 100 रूपये कम कर दिया जाए, तो लाभ 5 % बढ़ जाता है। घड़ी का प्रारंभिक मूल्य कितना है ?

Ans. 500

Q17. एक व्यक्ति 75 रूपये प्रति Kg की दर से कुछ चावल खरीदता है इसमें से 10% चावल खराब हो जाता है। शेष चावल वह किस भाव बेचे कि उसे 20% लाभ हो ?

Ans. 100

Q18. एक व्यक्ति दो वस्तुएँ 99 रूपये प्रति वस्तु की दर से बेचता है उसे एक पर 10% लाभ तथा दूसरे पर 10 % हानि होती है। कुल दोनों वस्तुओं पर उसे

Ans. 2rs Loss

Q19. किसी वस्तु को बेचने पर एक व्यक्ति को उसके विक्रय मूल्य के 25% के बराबर लाभ होता है। उसका लाभ % कितना है ?

Ans. 100/3

Q20. किसी व्यापारी ने अपने तीन चौथाई माल को 20 % लाभ पर तथा शेष को क्रय मूल्य पर ही बेच दिया इस सम्पूर्ण माल की बिक्री पर उसे कितने % लाभ मिला ?

Ans. 15

Q21. किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 20% अधिक है अंकित मूल्य पर 20 % बट्टा दिया जाता है इस प्रकार की बिक्री में होगा ?

Ans. 4% loss

Q22. किसी कोई व्यापारी एक घडी 450 रूपये में खरीदता है तथा इसका सूची मूल्य इस प्रकार निर्धारित करता है कि 10% बट्टा देने के उपरांत उसे 20 % लाभ हो इस घड़ी का सूची मूल्य कितना है ?

Ans. 600

Q23. एक व्यापारी  अपने माल पर क्रय मूल्य से 30% अधिक मूल्य अंकित करता है तथा इस पर 15 % बट्टा देता है उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है जिस पर उसे 84 रूपये लाभ हो ?

Ans. 800

Q24. किसी वस्तु के लिखित मूल्य पर 10% बट्टा देने पर 20 % लाभ होता है यदि बट्टा बढ़ा कर 20% कर दिया जाये, तो लाभ% कितना होगा ?

Ans. 20/3

Q25. एक व्यापारी अपने माल पर अंकित मूल्य पर 15 % का बट्टा देता है वः अपने माल पर लागत मूल्य से कितना अधिक मूल्य अंकित करें कि उसे 19% लाभ प्राप्त हो ?

Ans. 40

Q26. एक कम्पनी तीन प्रकार के क्रमवार बट्टे पेश करती है किसी ग्राहक के लिए सबसे अच्छा प्रस्ताव कौन सा है ?

Ans. कृपया पीडीएफ़ मे देखे 

Q27. 30%, 20% तथा 10% के क्रमिक बट्टो के समतुल्य एकमात्र बट्टा है ?

Ans. 49.6

लाभ और हानि के सवाल PDF (15-27) हल सहित download करें –