Ratio and Proportion problems in hindi मे बताए गए 10 सवाल मिश्र समानुपात से लिए गए है आप यह से इन सभी सवालों के हल को भी देख और समझ सकते हो –
Q1. रवि किसी दूरी को प्रतिदिन 9 घंटे विश्राम करके 40 दिन मे तय कर सकता है पहले से दुगुनी दूरी को, दुगुनी चाल से, प्रतिदिन दुगुने समय विश्राम करके वह कितने दिन मे तय करेगा ?
इस सवाल का हल आप हमे मेल करे – [email protected]
Q2. 18 व्यक्ति प्रतिदिन 6 घंटे कार्य करके एक छोटे सभा भवन को 30 दिन मे बनाते है इस सभा भवन कि तुलना मे 16 गुण बड़े सभा भवन को प्रतिदिन 6 घंटे कार्य करते हुए 27 दिन मे बनाने के लिए कितने व्यक्तियों कि आवश्यकता होगी
(18×6×30)×16 = (m×6×27)
m = 320
Q3. 3 व्यक्ति अथवा 6 लड़के एक काम को 40 दिन मे पूरा करते है, तो 6 आदमी तथा 8 लड़के इसी काम को कितने दिन मे पूरा करेगे ?
1 व्यक्ति का एक दिन का काम = \frac{1}{120}
6 आदमी तथा 8 लड़के मतलब 6+4 आदमी इस काम को पूरा करेंगे = \frac{10}{120}
= 12 दिन मे
Q4. यदि 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 25 व्यक्ति किसी कार्य को 15 दिन मे समाप्त करे तो 20 व्यक्ति 10 घंटे प्रतिदिन कार्य करके इससे दुगुने कार्य को कितने दिन मे समाप्त कर सकेगे ?
(8×25×15)×2 = (20×10×d)
d = 30
Q5. 8 पुरुष प्रतिदिन 9 घंटे कार्य करके एक काम को 20 दिन मे पूरा करते है 7 पुरुष प्रतिदिन 10 घंटे कार्य करके उस काम को कितने दिन मे पूरा करेंगे ?
(8×9×20) = (7×10×d)
d = \frac{144}{7}
Q6. कुछ व्यक्ति एक काम को 90 दिन मे पूरा करते है यदि 15 व्यक्ति कम हो जाये तो 10 दिन अधिक लगेंगे आरंभ मे कितने व्यक्ति थे ?
x×90 = (x-15)×100
x = 150
Q7. 17.5 मीटर ऊंचे एक ध्वज-दंड की परछाई 40.25 मीटर लंबी है इसी समय पर कितने ऊंचे भवन की परछाई 28.75 मीटर लंबी होगी ?
\frac{40.25}{28.75} = \frac{17.5}{h}
h = 12.5
Q8. यदि 9 परीक्षक 5 घंटे प्रतिदिन कार्य करके कुछ उत्तर-पुस्तिकाओ को 12 दिन मे जांच सके, तो 4 परीक्षकों को इससे दुगुनी उत्तर पुस्तिकाओ को 30 दिन मे जाँचने के लिए कितने घंटे प्रतिदिन कार्य करना होगा ?
9×5×2k×12 = (4×g×k×30) जहा k पुस्तिकाओ की संख्या है और g प्रतिदिन घंटों मे किया गया कार्य
g = 9
Q9. यदि 18 पंप 7 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 2170 टन पानी 10 दिन मे निकाल सके, तो 16 पंप 9 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 1736 टन पानी कितने दिन मे निकाल सकेंगे ?
\frac{18×7×10}{16×9×d} = \frac{2170}{1736}
d = 7
Q10. यदि 5 इंजन, 9 घंटे प्रतिदिन कार्यरत रहेने पर 6 मीट्रिक टन कोयले की खपत करे, तो 8 इंजन, 10 घंटे प्रतिदिन कार्यरत रह कर, कितने कोयले की खपत करेंगे, जबकि पहली प्रकार के 3 इंजन उतनी खपत करते है, जितनी की दूसरी प्रकार के 4 इंजन
5×9× \frac{1}{3} ×k = 8×10× \frac{1}{4} ×6
k = 8