अनुपात वाले सवाल – Ratio and Proportion questions in hindi

Q27. A, B तथा C में रूपये 1050 को इस प्रकार विभक्त किया गया है कि A का भाग, B तथा C के संयुक्त भाग का 2/5 हो तब, A को मिलेंगे ?

Ans. 300

Q28. एक व्यक्ति ने अपनी सम्पत्ति को इस प्रकार से विभक्त किया कि उसकी पुत्री तथा पत्नी के भाग और पत्नी तथा पुत्र के भाग में से प्रत्येक 3 : 1 के अनुपात में हो यदि पुत्र को पुत्री से 10000 रूपये काम मिले हो, तो सम्पत्ति का कुल मूल्य कितना है ?

Ans. 16250

Q29. रूपये 530 को A, B तथा C में इस प्रकार बाँटा गया है कि A को B से 70 रूपये अधिक मिले तथा B को C से रूपये 80 अधिक मिले इनके भागों का अनुपात कितना है ?

Ans. 25:18:10

Q30. एक व्यक्ति रूपये 330000 को अपनी पुत्री, पत्नी तथा पुत्र में इस प्रकार बांटता है कि पुत्री का 1/2 भाग, पत्नी का 1/4 भाग तथा पुत्र का 1/5 भाग परस्पर बराबर है पुत्री का भाग कितना है ?

Ans. 60,000

Q31. रूपये 600 को A, B तथा C में इस प्रकार वितरित किया गया है कि A के 2/5 से 40 रूपये अधिक, B के 2/7 से 20 रूपये अधिक तथा C के 9/17 से 10 रूपये अधिक परस्पर बराबर है  इनमे से A का भाग कितना है ?

Ans. 150

Q32. रूपये 56250 को A, B तथा C में इस प्रकार वितरित किया गया है कि A को B तथा C के कुल भाग का आधा मिले तथा B को A तथा C के कुल भाग का 1/4 मिले A का भाग, B के भाग से कितना अधिक है ?

Ans. 7500

Q33. A, B तथा C की आय का अनुपात 7 : 9 : 12 है तथा इनके खर्च का अनुपात 8 : 9 : 15 है यदि A की बचत उसकी कुल आय का 1/4 भाग हो, तो A, B तथा C की बचत का अनुपात क्या होगा ?

Ans. 56:99:69

Q34. रामलाल दो धनो को अपने चार पुत्रों A, B, C तथा D में क्रमशः 4 : 3 : 2 : 1 तथा 5 : 6 : 7 : 8 के अनुपात में बांटता है यदि दूसरा धन पहले धन से दुगुना हो, तो सबसे अधिक धन प्राप्त करने वाला कौन है ?

Ans. A

Q35. यदि a : b = c : d हो, तो (ma + nc) : mb + nd) = ?

Ans. a : b

Q36. एक थैली में 1 रूपये, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के 5 : 9 : 25 के अनुपात में है यदि थैली में कुल धन रूपये 1008 हो, तो विभिन्न प्रकार के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए ?

Ans. 320, 576, 1600

Q37. एक कारखाने में कर्मचारियों की संख्या 9 : 8 के अनुपात में कम कर दी जाती है तथा उनके दैनिक वेतन में 14 : 15 के अनुपात में वृद्धि कर दी जाती है कुल दैनिक वेतन बिल में किस अनुपात में कमी अथवा वृद्धि होगी ?

Ans. वृद्धि (21:20)

Q38. सोने और ताम्बे के दो मिश्रण A तथा  B है A में सोने और ताम्बे का अनुपात 7 : 2 है तथा B में सोने और ताम्बे का अनुपात 7 : 11 है A तथा B की समान मात्राओं को मिलाने पर धातु C बनाई जाती है C में सोने तथा ताम्बे का अनुपात ज्ञात कीजिए ?

Ans. 7:5

Q39. दूध और पानी के 42 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 : 2 है यदि इस मिश्रण में 3 लीटर पानी और दाल दिया जाये, तो नये मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्या होगा ?

Ans. 2:1

Q40. एक 20 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3 : 1 है इस मिश्रण में कितना दूध और मिलाया जाये कि नये मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 4 : 1 हो ?

Ans. 5 लीटर

Ratio and Proportion questions in hindi pdf [Q27-Q40] तक हल डाउनलोड करे अभी-

1
2
3
4
5
Previous articleसरलीकरण के सवाल PDF
Next articlePartnership questions – साझेदारी सवाल और जवाब पीडीएफ