अनुपात वाले सवाल – Ratio and Proportion questions in hindi

Q41. यदि p : q = r : s = t : u = 2 : 3 हो, तो (mp + nr + vt) : (mq + ns + vu) = ?

Ans. 2:3

Q42. किसी मानचित्र के लिए पैमाना 1 : 4*(10^5) दिया गया है यदि मानचित्र में दो बिन्दुओं के बीच वास्तविक दूरी कितनी है ?

Ans. 16

Q43. एक भिन्न के अंश तथा हर का अनुपात 3 : 4 है अंश में से 9 घटाने पर नई भिन्न मूल भिन्न का 2/3 हो जाती है मूल भिन्न का अंश कितना है ?

Ans. 27

Q44. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा अनुपात कौन-सा है-

a) 7 : 15  b) 15 : 23  c) 17 : 25  d) 21 : 29 

Ans. 21 : 29 

Q45. एक चतर्भुज के कोण 6 : 3 : 4 : 5 के अनुपात में है एक त्रिभुज का सबसे छोटा कोण चतर्भुज के सबसे बड़े कोण का एक-चौथाई है त्रिभुज का सबसे बड़ा कोण चतर्भुज के दूसरे सबसे बड़े कोण से 10 डिग्री अधिक है त्रिभुज का दूसरा सबसे बड़ा कोण कितना है ?

Ans. 40

Q46. चार पत्रों के मिश्रणों में दूध और पानी क्रमशः 5 : 3, 2 : 1, 3 : 2 तथा 7 : 4 के अनुपात में है किस पात्र में पानी के सापेक्ष दूध की मात्रा सबसे कम है ?

Ans. तीसरे पात्र में 

Q47. दो बर्तनों A तथा B में दूध और पानी के मिश्रण क्रमशः 5 : 3 तथा 2 : 3 के अनुपात में है इन मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाये कि नये मिश्रण में आधा दूध और आधा पानी हो ?

Ans. 4:5 

Q48. तीन बराबर गिलासों में सिप्रिट तथा पानी के मिश्रण क्रमशः 3 : 4, 4 : 5 तथा 5 : 6 के अनुपात में है इन मिश्रणों को एक नये गिलास में उल्ट का मिला दिया जाये तो नये मिश्रण में सिप्रिट तथा पानी का अनुपात क्या होगा ?

Ans. 920:1159

Q49. सोना पानी से 19 गुणा भारी है जबकि ताम्बा पानी से 9 गुना भारी है इनको किस अनुपात में मिलाया जाये ताकि मिश्रण धातु पानी से 15 गुना भारी हो ?

Ans. 3:2 

Q50. एक हीरे का मूल्य उसके भर के वर्ग के अनुक्रमानुपाती है एक हीरा चार भागों में इस प्रकार टूटा कि उसके टुकड़ो का भार 1 : 2 : 3 : 4 के अनुपात में था यदि टूटने पर हिरे के मूल्य में 7000 की हानि हुई हो, तो मूल हीरे का मूल्य कितना था ?

Ans. 7,00,000

Q51. सम्पूर्ण पृथ्वी पर थल और पानी का अनुपात 1 : 2 है उत्तरी अर्द्ध-गोलार्द्ध पर यह अनुपात 2 : 3 है। दक्षिणी अर्द्ध-गोलार्द्ध पर थल और पानी का अनुपात कितना है ?

Ans. 4:11

Q52. एक कॉलेज में कला तथा वाणिज्य संकायों में विद्यार्थी क्रमशः 4 : 5 के अनुपात में थे वाणिज्य संकाय में 65 और विद्यार्थी द्वारा प्रवेश लेने पर यह अनुपात क्रमशः 8 : 11 हो गया। कला संकाय में कितने विद्यार्थी है ?

Ans. 520

Ratio and Proportion questions in hindi pdf [Q41-Q52] तक हल डाउनलोड करे अभी-

मेरे सभी दोस्तों अगर आपको नीचे दिए गए सवाल का हल पता है तो आप हमे [email protected] पर बता सकते है –  

Q. एक बोतल में मदिरा तथा पानी का अनुपात 3 : 1 है इसका कितना भाग निकल कर उतना ही पानी मिला दिया जाये कि अंत में बने मिश्रण में मदिरा तथा पानी बराबर-बराबर हो ? 

1
2
3
4
5
Previous articleसरलीकरण के सवाल PDF
Next articlePartnership questions – साझेदारी सवाल और जवाब पीडीएफ