सौरमण्डल – Solar system hindi

0
103

Solar system hindi - लघु सौरमंडलीय पिंड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्‍य

बौने ग्रह :- Solar system hindi

यम (Pluto) :

IAU ने इसका नया नाम 1,34,340 रखा है क्लाद तामवो ने 1930 ई में खोज की

अगस्त 2006 ई की IAU की प्राग सम्मेलन में ग्रह कहलाने के मापदंड पर खरे नहीं उतरने के कारण यम को ग्रह की श्रेणी से अलग कर बौने ग्रह की श्रेणी में रखा गया है

यम को ग्रह की श्रेणी से निकाले जाने का कारण है –

  1. आकार में चन्द्रमा से छोटा होना
  2. इसकी कक्षा का व्रत्ताकार नहीं होना
  3. वरुण की कक्षा को काटना

सेरस (Ceres) :

इसकी खोज इटली के खगोलशास्त्री पियाजी ने किया था

IAU की नई परिभाषा के अनुसार इसे बौने ग्रह की श्रेणी में रखा गया है इसे संख्या 1 से जाना जायेगा इसका व्यास बुध के व्यास का 1/5 भाग है

अन्य बौने ग्रह है –

चेरान एवम् 2003 UB 313 (इरिस)

लघु सौरमंडलीय पिंड :-

क्षुद्र ग्रह :

मंगल एवम बृहस्पति ग्रह की कक्षाओ के बीच छोटे-छोटे आकाशीय पिंड है जो सूर्य की परिक्रमा कर रहे है, उसे क्षुद्र ग्रह कहते है खगोलशास्त्रियों के अनुसार ग्रहों के विस्फोट के फलस्वरूप टूटे टुकडो से क्षुद्र ग्रह का निर्माण हुआ है क्षुद्र ग्रह जब पृथ्वी से टकराता है, तो पृथ्वी के पृष्ठ पर विशाल गर्त (लोनार झील महाराष्ट्र) बनाता है

फॉर वेस्टा एकमात्र क्षुद्र ग्रह है जिसे नंगी आँखों से देखा जा सकता है

धूमकेतु (Comet) :

सौरमंडल के छोर पर बहुत ही छोटे-छोटे अरबों पिंड विद्यमान है, जो धूमकेतु या पुच्छल तारे कहलाते है यह गैस एवम धुल का संग्रह है, जो आकाश में लम्बी चमकदार पुंछ सहित प्रकाश के चमकीले गोले के रूप में दिखाई देते है धूमकेतु केवल तभी दिखाई पड़ता है जब वह सूर्य की ओर अग्रसर होता है क्योंकि सूर्य किरणें इसकी गैस को चमकीला बना देती है धूमकेतु की पुंछ हमेशा सूर्य से दूर होता दिखाई देता है

हैले नामक धूमकेतु का परिक्रमण काल 76 वर्ष है, यह अंतिम बार 1986 ई में दिखाई दिया था अगली बार यह 2062 में दिखाई देगा

धूमकेतु हमेशा के लिए टिकाऊ नहीं होते है, फिर भी प्रत्येक धूमकेतु के लौटने का समय निश्चित होता है

उल्का (Meteors) :

उल्काए प्रकाश की चमकीली धारी के रूप में देखते है जो आकाश में क्षणभर के लिए दमकती है और लुप्त हो जाती है उल्काए क्षुद्र ग्रहों के टुकड़े तथा धूमकेतुओं द्वारा पीछे छोड़े गये धुल के कण होते है

बौने ग्रह और लघु सौरमंडलीय पिंड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्‍य

Q1. सौर मंडल में कुल कितने बौने ग्रह हैं – 5

Q2. सबसे बड़े ज्ञात बौने ग्रह का नाम क्या है – एरिस

Q3. सबसे छोटा बौना ग्रह कौन है – सेरस (Ceres)

Q4. मंगल और बृहस्पति के बीच क्या पाया जाता है – क्षुद्र ग्रह

Q5. शूद्र ग्रहों की संख्या कितनी है – 100,000

Q6. छुद्र ग्रह कहाँ पाए जाते हैं – क्षुद्रग्रह बेल्ट (Main Asteroid Belt), मंगल और बृहस्पति के बीच

Q7. सबसे छोटा छुद्र ग्रह कौन सा है – बुध

Q8. सबसे चमकीला छुद्र ग्रह कौन सा है – सूरज और चांद के बाद शुक्र ग्रह

Q9. धूमकेतु तारा कब दिखाई देता है – परिक्रमण काल 76 वर्ष है, अगली बार यह 2062 में दिखाई देगा

Q10. धूमकेतु कितने प्रकार के होते हैं – 6

Q11. धूमकेतु का दूसरा नाम – पुच्छल तारा

Q12. पृथ्वी पर उल्का पिंड कब गिरा था – लगभग 80,000 साल पहले पृथ्वी पर गिरा था

Q13. भारत में उल्का पिंड कब गिरा था – 19 जून की सुबह राजस्थान में जालौर जिले सांचोर में