स्टॉक तथा शेयर संबंधित प्रश्न

किसी कंपनी को चलाने के लिए कुछ लोग मिलकर भी इतना धन जमा नहीं कर सकते जितना आवश्यक होता है अतः पूरी पूंजी को छोटी छोटी बराबर मूल्यों की इकाइयों मे बाँट दिया जाता है इस प्रत्येक इकाई को एक शेयर कहते है। स्टॉक तथा शेयर संबंधित 10 प्रश्न हल के साथ बताए गये है –

स्टॉक तथा शेयर संबंधित प्रश्न

उदाहरण के तौर पर, रु 100 के, रु 120 पर 9% स्टाक का अर्थ है :

प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य = 100 रु

प्रत्येक शेयर का विक्रय मूल्य = 120 रु

1 शेयर का वार्षिक लाभांश = रु 9

स्टॉक तथा शेयर संबंधित प्रश्न :-

Q1. 5400 के 9% स्टाक का रु 90 पर मूल्य कितना होगा ?

100 के स्टॉक का मूल्य = 90 रु

तब 5400 के स्टॉक का मूल्य होगा = \frac{90×5400}{100} = 4860 रु

Q2. रु 7000 के 8% स्टाक का 3 अधिमूल्य पर मूल्य क्या होगा ?

100 के स्टॉक का मूल्य = 103 रु

तब 7000 के स्टॉक का मूल्य होगा = \frac{103×7000}{100} = 7210 रु

Q3. रु 4500 के 6% स्टाक का मूल्य 10 अवमूल्य पर कितना होगा ?

100 के स्टॉक का मूल्य = 90 रु

तब 4500 के स्टॉक का मूल्य होगा = \frac{90×4500}{100} = 4050 रु

Q4. रु 5000 का 8% स्टाक 120 पर खरीदने हेतु कितने धन की आवश्यकता होगी, जबकि दलाली 2% हो?

100 के स्टॉक का मूल्य = 120+ \frac{2×120}{100} = 122.4 रु

तब 5000 के स्टॉक का मूल्य होगा = \frac{122.4×5000}{100} = 6120 रु

Q5. रु 15000 के 9% स्टाक को 10 अवमूल्य पर बेचने से कितने धन की प्राप्ति होगी जबकि दलाली 2% हो

100 के स्टॉक का मूल्य = 90- \frac{2×90}{100} = 88.2 रु

तब 15000 के स्टॉक का मूल्य होगा = \frac{88.2×15000}{100} = 13230 रु

Q6. रु 105 पर 8% स्टाक मे रु 6300 निवेश करने पर वार्षिक ये कितनी होगी ?

100 के स्टॉक का मूल्य = 105 रु

तब 6300 निवेश करने पर मूल्य होगा = \frac{8×6300}{105} = 480 रु

Q7. निम्नलिखित मे से किस स्टाक मे धन लगाना अधिक लाभप्रद है : 112 पर 8% स्टाक मे अथवा 120 पर 10% स्टाक मे ?

माना प्रत्येक स्टॉक मे निवेशित धन = 112×120

पहले स्टॉक से आय

रु 112 निवेश करने पर वार्षिक आय = 8 रु

रु (112×120) निवेश करने पर वार्षिक आय = \frac{8×112×120}{112} = 960 रु

दूसरे स्टॉक से

रु 120 निवेश करने पर वार्षिक आय = 10 रु

रु (112×120) निवेश करने पर वार्षिक आय = \frac{10×112×120}{120} = 1120 रु

Q8. रु 10 वाले 96 शेयरों का 3/4 अवमूल्य पर क्रय मूल्य कितना होगा, जबकि दलाली 1/4 प्रति शेयर हो ?

1 शेयर का क्रय मूल्य = 10 – 3/4 + 1/4 = 19/2

तब 96 शेयरों का क्रय मूल्य = (19/2)×96 = 912 रु

Q9. रु 2800 के 3.5% स्टाक का रु 94 की दर से मूल्य कितना होगा ?

रु 100 के स्टॉक का मूल्य = 94 रु

रु 2800 के स्टॉक का मूल्य = \frac{94×2800}{100} = 2632 रु

Q10. 9/2% स्टाक मे रु 9600 निवेश करने पर रु 360 वार्षिक आय हो, तो रु 100 के स्टाक का मूल्य कितना होगा ?

रु 360 कि वार्षिक आय हेतु निवेश = रु 9600

रु 9/2 की वार्षिक आय हेतु निवेश = \frac{9600×9}{360×2} = 120 रु

Previous articleExamples of Ratios and Proportions in hindi
Next articleStocks problems with solutions