Work and Time question in hindi समय और कार्य से संबंधित टॉप 13 सवाल हल और ट्रिक के साथ बताए है जो कि Rs Aggarwal मैथ से लिए गए है –
Work and Time question in hindi – समय और कार्य
Q1. A किसी कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकता है A की तुलना में B, 60 प्रतिशत अधिक कार्यकुशल है। उसी कार्य को पूरा करने में B कितने दिन लेगा ?
B दिन लेगा = 7.5
Q2. तपस मिहिर से दुगुनी गति से कार्य करता है यदि वे दोनों मिलकर किसी कार्य को 12 दिन में पूरा करें तो तपस अकेला उसे कितने समय में पूरा कर सकेगा ?
तपस अकेला कार्य समाप्त करेगा = 18 दिन
Q3. A और B मिलकर किसी कार्य को 30 दिन में समाप्त कर सकते है इन्होंने मिलकर 10 दिन कार्य किया तथा इसके बाद C की सहायता से अगले 10 दिन में कार्य समाप्त कर दिया यदि B का 3 दिन का कार्य C के 2 दिन के कार्य के बराबर हो, तो A अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेगा ?
A अकेला कार्य को समाप्त करेगा = 90 दिन
Q4. A किसी कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकता है B और C मिलकर इसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते है A तथा B ने मिलकर काम किया और 12 दिन में पुरे कार्य का 2/3 भाग पूरा कर लिया शेष कार्य को पूरा करने में C को कितने दिन लगेंगे ?
शेष कार्य को C पूरा करेगा = 12 दिन
Q5. एक आदमी और एक लड़का मिलकर किसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते है यदि अंतिम 6 दिनों में आदमी अकेला काम करे तो कार्य 26 दिन में समाप्त हो जाता है लड़का अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर पायेगा ?
एक लड़का कार्य पूरा करेगा = 72 दिन
Q6. किसी कार्य के 7 / 10 भाग को A 15 दिन में पूरा करता है उसके पश्चात वह B की सहायता से शेष कार्य को 4 दिन में पूरा करता है पूरे कार्य को A तथा B मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे ?
कार्य समाप्त होगा = 13.33 दिन
Q7. A, B की तुलना में तीन गुना अधिक कार्य कुशल है अतएव वः किसी कार्य को B की तुलना में 60 दिन कम में पूरा कर सकता है A तथा B मिलकर उस कार्य को पूरा कर सकेंगे ?
कार्य समाप्त होगा = 22.5 दिन
Q8. A तथा B मिलकर एक कार्य को 12 दिन में और B तथा C मिलकर उसी कार्य को 20 / 3 दिन में पूरा कर सकते है A ने इस पर 3 दिन तथा B ने इस पर 4 दिन कार्य किया शेष कार्य C ने 7 दिन में समाप्त कर लिया प्रत्येक अलग-अलग उस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेगा ?
A, B और C कार्य करेंगे क्रमशः = 30, 20 और 10 दिन
Q9. A अकेला एक कार्य को 16 दिन में समाप्त कर जबकि B अकेला इस कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकता है यदि A कार्य आरम्भ करे तथा वे एक दिन छोड़कर एक दिन बारी-बारी से काम करें, तो सारा कार्य कितने दिन में समाप्त होगा ?
सारा कार्य समाप्त होगा = 13.75 दिन
Q10. 6 पुरुष 12 दिन में पूरा कर सकते है उसी काम को 8 महिलायें 18 दिन में तथा 18 बच्चे 10 दिन में पूरा कर सकते है 4 पुरुष, 12 महिलायें, और 20 बच्चे मिलकर 2 दिन काम करते है यदि शेष बचे कार्य को केवल पुरुषों को 1 दिन में पूरा करना हो, तो कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी ?
30 पुरुषों की आवश्यकता होगी
Q11. A, B और C किसी कार्य को क्रमशः 10 दिन, 12 दिन तथा 15 दिन में पूरा कर सकते है उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करना आरम्भ किया किन्तु, कार्य समाप्ति के 5 दिन पूर्व A कार्य छोड़कर चला गया A के छोड़ने के 2 दिन बाद B भी कार्य छोड़कर चला गया कार्य कितने दिन में पूरा हुआ ?
कार्य पूरा होगा = 7 दिन
Q12. A अकेला किसी कार्य को 30 घंटे में समाप्त कर सकता है जबकि B अकेला इस कार्य को 40 घंटे में समाप्त कर सकता है दोनों ने मिलकर इस कार्य को समाप्त किया कुल 770 रुपये मजदूरी में से A का भाग ज्ञात कीजिए ?