चतुर्भुज के प्रकार

Types of quadrilaterals and their properties मे चतुर्भुज के प्रकार और उनसे संबन्धित महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए है जिनसे आप Quadrilateral class 9 extra questions को आसानी से हल कर सकते है –

चतुर्भुज के प्रकार

 

चार रेखाखंडो से घिरी आकृति को चतुर्भुज कहते है चतुर्भुज में दो विकर्ण और चार कोण होते है चतुर्भुज के चारों कोणों का योग 360° होता है

चतुर्भुज के प्रकार :-

समांतर चतुर्भुज:-

ऐसा चतुर्भुज जिसकी आमने-सामने की भुजाये समांतर हो, एक समांतर चतुर्भुज कहलाता है

समांतर चतुर्भुज

 

एक समांतर चतुर्भुज में,

  • विपरीत भुजाये बराबर होती है
  • विपरीत कोण बराबर होते है
  • प्रत्येक विकर्ण सारे चतुर्भुज को दो बराबर भागों में बांटता है

आयत:-

एक ऐसा समांतर चतुर्भुज जिसका प्रत्येक कोण 90 का हो, आयत कहलाता है

आयत

 

एक आयत में,

  • आयत के विकर्ण भी समान होते है

वर्ग:-

एक ऐसी आकृति जिसकी चारों भुजाये बराबर हो तथा प्रत्येक कोण का माप 90° हो, वर्ग कहलाता है

वर्ग

 

एक वर्ग में,

  • वर्ग के विकर्ण बराबर होते है
  • वर्ग में, ∠AOC = ∠BOC = ∠COD = ∠DOA = 90°
  • AO = OC तथा BO = OD

समचतुर्भुज:-

एक ऐसा समांतर चतुर्भुज जिसकी सारी भुजाये बराबर हो, समचतुर्भुज कहलाता है

समचतुर्भुज

 

एक समचतुर्भुज में:-

  • एक समचतुर्भुज में चारों भुजाये बराबर होती है
  • ∠A + ∠C = 180 तथा ∠B + ∠D = 180
  • एक समचतुर्भुज के विकर्ण एक-दुसरे को समकोण पर समद्विभाजित करते है
  • समचतुर्भुज में, ∠AOC = ∠BOC = ∠COD = ∠DOA = 90°
  • AO = OC तथा BO = OD

समलम्ब चतुर्भुज

एक ऐसा चतुर्भुज जिसकी दो विपरीत भुजाये समांतर हो तथा दो विपरीत भुजाये समांतर न हो, एक समलम्ब चतुर्भुज कहलाता है

समलम्ब चतुर्भुज

 

इसे भी पढे – चतुर्भुज से सम्बंधित extra 20+ questions

Previous articleत्रिभुज से संबंधित प्रश्न – Triangle class 10 extra questions in hindi
Next articleचतुर्भुज के कोण और भुजा निकालना – Quadrilateral class 9 extra questions