कैलेंडर फार्मूला और ट्रिक की मद्द से कलेंडर पर आधारित प्र्श्नो को हल किया गया है। Calendar Formula से आप किसी भी वर्ष में दिए गए दिनांक का दिन बड़ी आसानी से निकाल सकते है-
कैलेंडर फार्मूला :-
वर्षो के दो प्रकार – साधारण वर्ष और लीप वर्ष
साधारण वर्ष : 365 दिन = 52 सप्ताह + 1 अतिरिक्त दिन
लीप वर्ष : 366 दिन = 52 सप्ताह + 2 अतिरिक्त दिन
लीप वर्ष की पहचान – वह वर्ष जो पूर्ण रूप से 4 से विभाजित होता है लीप वर्ष कहलाता है अन्यथा सामान्य वर्ष कहलाता है
परन्तु शताब्दी वर्ष के सम्बन्ध में हम उस वर्ष को 400 से विभाजित करते है यदि यह 400 से पूर्णतया विभाजित हो तो ली वर्ष अन्यथा सामान्य वर्ष कहलाता है
उदाहरण :
- 1726 ⇒ 4 से विभाजित नही है अत साधारण वर्ष
- 1943 ⇒ 4 से विभाजित नही है अत साधारण वर्ष
- 1784 ⇒ 4 से विभाजित है अत लीप वर्ष
- 2020 ⇒ 4 से पूर्णत विभाजित है अत लीप वर्ष
- 1200 ⇒ 400 से विभक्त है अत लीप वर्ष है
- 2100 ⇒ 400 से विभक्त नही है अत साधारण वर्ष
अतिरिक्त दिन/ विषम दिन कैसे निकाले (Formula) :-
(a) अतिरिक्त दिन = दिन / 7 = शेष बचे हुए अतिरिक्त दिन होते है
(b) महीने में अतिरिक्त दिन = महीने चार प्रकार के होते है
- 28 दिन = 0 अतिरिक्त दिन
- 29 दिन = 1 अतिरिक्त दिन
- 30 दिन = 2 अतिरिक्त दिन
- 31 दिन = 3 अतिरिक्त दिन
(c) वर्षो में अतिरिक्त दिन = (वर्ष + वर्ष में लीप वर्षो की संख्या)/7 {जहा पर लीप वर्ष = वर्ष / 4}