Percentage questions in hindi – प्रतिशत गणित सवाल

Percentage questions in hindi प्रतिशत से संबन्धित 40 सवालो का संग्रह है जो कि राकेश यादव SSC मैथ से लिए गए है इसमे बताए गए प्रत्येक सवाल को ट्रिक सहित हल किया गया है –

Percentage questions in hindi - प्रतिशत गणित सवाल

Percentage questions and answers :-

Q1. 1206 का एक तिहाई, 134 का कितने प्रतिशत है ?

Q2. यदि a का 120%, b के 80% के बराबर है, तो \frac{b + a}{b - a} बराबर है

Q3. यदि एक घंटे का y% 1 मिनट 12 सेकंड है, तो y बराबर है –

Q4. वर्ष 2008 में 31% कर्मचारियों ने कर का भुगतान किया। कर न देने वाले शेष कर्मचारी 20,700 है तदनुसार कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है ?

Q5. एक टीम ने 40 खेल खेले और उनमे 24 जीते। तदनुसार उस टीम द्वारा जीते हुए खेलों का प्रतिशत कितना है ?

Q6. एक व्यक्ति को 20% वेतनवृद्धि प्राप्त होने पर उसका वेतन 24,000 रुपए हो गया है तदनुसार उसका पूर्व वेतन कितना था?

Q7. दो व्यक्ति संसद के लिए चुनाव लड़े उसमे विजेता उम्मीदवार ने डाले गए कुल मतो के 57% मत प्राप्त किए और वह 42,000 मतों से विजयी हुआ। तदनुसार, डाले गए कुल मतों की संख्या कितनी थी ?

Q8. यदि A, C से 50% बड़ा हो और B, C से 25% बड़ा हो, तो A, B से कितने प्रतिशत बड़ा होगा ?

Q9. एक कालेज में 40% छात्रों को ग्रुप A दिया गया, शेष के 75% को ग्रुप B दिया गया और शेष 12 छात्रों को ग्रुप C दिया गया। ग्रुपों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या है –

Q10. एक डिब्बे में 100 नील गोले, 50 लाल गोले और 50 काले गोले है। 25% नील गोले और 50% लाल गोले निकाल लिए गए। तब काले गोलों का प्रतिशत है –

1
2
3
4
Previous articleProfit and Loss questions in hindi
Next articleTime and Work questions in hindi – कार्य और समय