Percentage questions in hindi – प्रतिशत गणित सवाल

Q11. वार्षिक परीक्षा में महुआ को गणित में सुप्रियो से 10% कम अंक मिले महुया को 81 अंक मिले सुप्रियो के अंक अंक है –

Q12. A के वार्षिक वेतन का 25%, B के वार्षिक वेतन के 80% के बराबर है B का मासिक वेतन C के मासिक वेतन का 40% है C का वार्षिक वेतन 6 लाख रुपए है A का मासिक वेतन कितना है ?

Q13. यदि x का 50% = y का 30% तो x : y क्या होगा ?

Q14. जूस की सप्लाई 35 दिन तक चलती है यदि उसका प्रयोग 40% बढ़ जाता है, तो जूस की उतनी ही मात्रा कितने दिन तक चलेगी ?

Q15. यदि A का 60% = B का 30% है, B = C का 40% और C = A का x% है, तो x का मान है –

Q16. किसी कार्यालय में स्टाफ का 40% महिलाएं है 70% महिला स्टाफ और 50% पुरुष स्टाफ विवाहित है कार्यालय में अविवाहित स्टाफ का प्रतिशत क्या है ?

Q17. मुकेश के पास सोहम से दोगुनी धनराशी है सोहम के पास पंकज से 50% अधिक धनराशि है यदि उनके पास औसतन धनराशि 110 रुपए हो तो मुकेश के पास कितनी धनराशि है ?

Q18. एक स्कूल में 1400 छात्र है, उनमें 25% चश्मा लगाते है और चश्मा लगाने वालो में से 2/7 लडके है स्कूल में कितनी लडकिया चश्मा लगाती है ?

Q19. यदि x का 10%, y के 15% का तिगुना हो, तो x : y ज्ञात कीजिए ?

Q20. 36 मिनट, एक दिन का कितना प्रतिशत होगा ?

1
2
3
4
Previous articleProfit and Loss questions in hindi
Next articleTime and Work questions in hindi – कार्य और समय