Profit and Loss questions in hindi

0
185

लाभ और हानि के 40 महत्वपूर्ण सवाल हल समेत Profit and Loss questions in hindi मे बताए हुए है ये सभी सवाल राकेश यादव एसएससी गणित से लिए गए है –

Profit and Loss questions in hindi

Profit and Loss questions in hindi :-

Q1. सुषमा ने 12,000 रुपए में 6 मेज और 12 कुर्सिया खरीदी। उसने मेज 15% के लाभ पर और कुर्सिया 10% की हानि पर बेच दी। यदि उसे कुल 300 रुपए का लाभ हुआ था, तो मेजों की कुल लागत थी :

Q2. A ने 5400 रुपए में एक वस्तु खरीदी और इसे 30% की हानि पर बेचा। इस प्राप्त राशि से उसने एक अन्य वस्तु खरीदी और उसे 60% के लाभ पर बेचा। इस प्रकार उसका कुल लाभ या हानि प्रतिशत क्या है ?

Q3. दो वस्तुओं में से प्रत्येक को रु 9,720 की कीमत पर बेचा जाता है। उनमें से एक वस्तु पर विक्रेता को 8% लाभ होता है और दूसरी वस्तु पर 10% की हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितना लाभ अथवा हानि हुई ?

Q4. दो वस्तुओ में से प्रत्येक को 10,384 रुपए की कीमत पर बेचा जाता है। उनमे से एक वस्तु पर विक्रेता को 18% लाभ होता है और दूसरी वस्तु पर 12% की हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितने रुपए का लाभ अथवा हानि हुई ?

Q5. दो वस्तुओ में से प्रत्येक को 10,005 रुपए के मूल्य पर बेचा जाता है। उनमे से एक वस्तु पर विक्रेता को 15% लाभ होता है और दूसरी वस्तु पर 13% की हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितने प्रतिशत लाभ अथबा हानि हुई ?

Q6. दो वस्तुओ में से प्रत्येक को 5,104 रुपए के मूल्य पर बेचा जाता है। उनमे से एक वस्तु पर विक्रेता को 16% लाभ होता है और दूसरी वस्तु पर 12% की हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?

Q7. दो वस्तुओं में से प्रत्येक को 2508 रुपए के मूल्य पर बेचा जाता है। उनमे से एक वस्तु पर विक्रेता को 14% लाभ होता है और दूसरी वस्तु पर 12% हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?

Q8. दो वस्तुओ में से प्रत्येक को 4956 रुपए के मूल्य पर बेचा जाता है। उनमे से एक वस्तु पर विक्रेता को 18% लाभ होता है और दूसरी वस्तु पर 16% की हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितने प्रतिशत लाभ हुआ अथवा हानि हुई ?

Q9. दो वस्तुओं में से प्रत्येक को 975 रुपए के मूल्य पर बेचा जाता है। उनमें से एक वस्तु पर विक्रेता को 30% लाभ होता है और दूसरी पर 25% की हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितना प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई

Q10. दो वस्तुओं में से प्रत्येक को 4880 रुपए के मूल्य पर बेचा जाता है। उनमे से एक वस्तु पर विक्रेता को 22% लाभ होता है और दूसरी वस्तु 20% की हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?