Profit and Loss questions in hindi

Q21. एक आदमी दो कुर्सिया कुल 900 की लागत में खरीदता है। एक को उसकी लागत के 4/5 पर और दूसरी को उसकी लागत के 5/4 पर बेच कर उसे कुल मिला कर इस लेनदेन में 90 का लाभ होता है। कम दाम वाली कुर्सी की लागत है –

Q22. A, एक वस्तु B को, अपनी लागत के 1/5 के लाभ पर बेचता है। उसी का B, C को 20% लाभ पर बेच देता है। तदनुसार, यदि C उसे 600 में बेचे और इस पर उसे अपनी लागत की 1/6 हानि हो, तो A का लागत-मूल्य कितना है ?

Q23. गीता ने भूमि का एक प्लाट 96,000 में खरीदा है। उसने उसका 2/5 भाग 6% हानि पर बेच दिया है। वह अब शेष भाग बेचकर कुल लाभ 10% कमाना चाहती है। तदनुसार उसे शेष भाग कितने प्रतिशत लाभ पर बेचना होगा ?

Q24. यदि किसी वस्तु का लागत मूल्य उसके अंकित मूल्य का 5/9 है और लाभ 20% है, तो छुट का प्रतिशत क्या है ?

Q25. यदि हानि 20% हो तो विक्रय मूल्य को किस भिन्न से गुणा किया जाए कि क्रय मूल्य प्राप्त हो सके?

Q26. कोई व्यापारी किसी किस्म के 20 किलोग्राम चावल 14 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर और एक अन्य किस्म के 40 किलोग्राम चावल 10 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर खरीदता है और उन्हें मिला देता है। उसका 1/3 भाग वह 12.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर बेचता है। शेष मिश्रण वह किस दर पर बेचे कि उसे सम्पूर्ण परिव्यय पर 25% का लाभ हो ?

Q27. यदि बिक्री का मूल्य तीन गुणा है और लागत मूल्य दोगुना हो तो लाभ 65% हो जाएगा। मौजूदा लाभ (%) क्या है ?

Q29. यदि एक वस्तु के विक्रय मूल्य को दोगुना किया जाता है, तो उसके द्वारा प्राप्त हानि प्रतिशत समान लाभ प्रतिशत में परिवर्तित हो जाता है। हानि प्रतिशत क्या है ?

Q30. X, Y को 20% के लाभ पर जूते बेचता है तथा Y, Z को उसी जूते को 23% के लाभ पर बेचता है। यदि Z जूते के लिए 3321 रुपए चुकाता है, तो X के लिए जूते का क्रय मूल्य (रुपए में) क्या था ?

1
2
3
4
Previous articleलाभ और हानि के महत्वपूर्ण सवाल
Next articlePercentage questions in hindi – प्रतिशत गणित सवाल