Time and Work questions in hindi – कार्य और समय

Time and Work questions in hindi, SSC लेवल से सम्बंधित time and work टाइप-I, II और III से लिए गए है यहाँ पर दिए गए प्रत्येक सवाल के हल को भी देख सकते है-

Time and Work questions in hindi - कार्य और समय

Time and Work questions in hindi :-

Q1. A एक कार्य, B द्वारा किए जाने वाले उसी कार्य को 5 दिन काम मे पूरा कर सकता है यदि दोनों मिलकर वही कार्य 11\frac{1}{9} दिनों मे कर सकते है, तो अकेला B उसी कार्य को कितने दिनों मे कर लेगा ?

Q2. A और B मिलकर एक कार्य को 72 दिनों मे करते है B और C उसे 120 दिनों मे तथा A और C उसे 90 दिनों मे पूरा कर सकते है यदि A, B और C तीनों मिलकर काम करे, तो वे 3 दिनों मे कितना कार्य कर देंगे ?

Q3. A और B मिलकर काम करने मे जितना समय लगता है, A को अकेले वह काम पूरा करने मे 4 दिन अधिक लगेंगे और B को अकेले वह काम पूरा करने मे 16 दिन अधिक लगेंगे यदि वे दोनों मिलकर काम करे तो काम को पूरा करने मे कितने दिन लगेंगे ?

Q4. कुछ आदमी एक काम को 12 दिन मे कर सकते है उनसे दो गुणा आदमी आधे काम को कितने दिनों मे पूरा करेंगे ?

Q5. यदि 80 व्यक्ति किसी कार्य को 6 घंटे प्रति दिन कार्य करके 16 दिनों मे पूरा कर लेते है, तो 64 व्यक्तियों को वही कार्य 15 दिनों मे पूरा करने के लिए प्रतिदिन कितने घंटे कार्य करना होगा ?

Q6. A एक काम का \frac{1}{6}, 5 दिन मे कर सकता है और B काम का \frac{2}{5}, 8 दिन मे कर सकता है A और B दोनों मिलकर उस काम को कितने दिन मे कर सकते है ?

Q7. A एक कार्य 20 दिनों मे, B वही कार्य 40 दिनों मे पूरा कर सकता है यदि वे दोनों मिलकर वह कार्य 5 दिनों तक करे, तो उस कार्य का कितना भाग शेष रह जाएगा ?

Q8. 8 घंटे प्रति दिन कार्य करते हुए अनु एक पुस्तक की प्रति 18 दिनों मे तैयार कर सकती है यदि वही कार्य 12 दिनों मे पूरा करना हो, तो अनु को प्रति दिन कितने घंटे काम करना होगा ?

Q9. B और C एक काम को 12 दिन मे पूरा कर सकते है C और A उसे 8 दिन मे कर सकते है तीनों मिलकर उसे 6 दिन मे कर सकते है A और B मिलकर उसे कितने दिन मे पूरा कर सकते है ?

Q10. A, B और C एक काम को अकेले-अकेले क्रमश 10 दिन, 12 दिन और 15 दिन मे पूरा कर सकते है यदि वे एक साथ मिल कर काम करना शुरू करे, तो काम पूरा करने के लिए अपेक्षित दिनो की संख्या है –

1
2
Previous articlePercentage questions in hindi – प्रतिशत गणित सवाल
Next articleSimple Interest questions in hindi – साधारण ब्याज