Time and Work questions in hindi – कार्य और समय

Q11. 30 आदमी एक सडक की मरम्मत 18 दिनों में पूरी कर सकते है यदि उनके साथ 6 अन्य श्रमिक लगा दिए जाए, तो वह सड़क कितने दिनों में सुधर जाएगी ?

Q12. एक किसान प्रति दिन 6 घंटे कार्य करके एक खेत को 18 दिनों में जोत सकता है तदनुसार उसे वही कार्य 12 दिनों में पूरा करने के लिए प्रति दिन कितने घंटे कार्य करना होगा ?

Q13. A एक काम को 20 दिन में कर सकता है और B उसी काम को 30 दिन में कर सकता है दोनों उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे ?

Q14. यदि 7 व्यक्ति 7 दिनों तक प्रतिदिन 7 घंटे कार्य करते हुए कार्य को 7 युनिटे करते है, तो 5 व्यक्ति 5 दिनों तक प्रतिदिन 5 घंटे काम करते हुए कार्य की कितनी युनिटे करेंगे ?

Q15. ‘क’ और ‘ख’ अलग-अलग काम करते हेतु किसी कार्य को क्रमशः 9 और 15 दिन में समाप्त कर सकते है यदि वे एक एक दिन बारी-बारी से कार्य करे और ‘क’ कार्य को आरम्भ करे, तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा ?

Q16. तीन आदमी A, B और C मिलकर काम करने पर एक कार्य को अकेले B से 1 घंटे कम में और C के अकेले काम करने के लिए आवश्यक समय से आधे समय में पूरा कर लिए सकते है A और B मिलकर उस कार्य को कितने समय में कर सकते है ?

Q17. B और C मिलकर एक काम को करने में जितना समय लेते है, A उससे तीन गुणा अधिक समय लेता है A और C मिलकर उसी काम को करने में जितना समय लेते है, B उससे चार गुणा अधिक समय लेता है यदि तीनों मिलकर उस काम को 24 दिन में पूरा कर सकते है, तो A के अकेले उस काम को करने में कितने दिन लगेंगे

Q18. A और B मिलकर एक कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते है उन्होंने 20 दिन कार्य किया और तब B ने कार्य करना छोड़ दिया शेष कार्य A ने अकेले और 20 दिन  में पूरा किया A अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?

Q19. A, B और C किसी कार्य को क्रमशः 6 दिन, 12 दिन और 15 दिन में पूरा कर सकते है \frac{1}{8} कार्य के पूरा हो जाने के बाद C कार्य छोड़ देता है शेष कार्य A और B मिलकर पूरा करते है कार्य पूरा करने में कितना समय लगा ?

Q20. A, \frac{3}{4} समय में B से आधा कार्य करता है यदि वे मिलकर उस कार्य को 18 दिन में पूरा करते है, तो B अकेले उस कार्य को कितने समय में पूरा करेगा ?

 

1
2
Previous articlePercentage questions in hindi – प्रतिशत गणित सवाल
Next articleSimple Interest questions in hindi – साधारण ब्याज