Percentage questions for ssc – प्रतिशत निकालना सीखे

Q11. किसी वस्तु पर दलाली की दर 4% से बढ़कर 5% होने पर भी एक दलाल कि आय अपरिवर्तित रही उसके ब्यापार में कितने प्रतिशत कमी आई ?

(4/100)yz = (5/100)y[(100-T)/100]z {∵ T = ब्यापार में कमी प्रतिशत }

(1/25)yz = (1/20)yz[(100-T)/100]

2000 = 25(100-T)

25T = 500

T = 20

Q12. चीनी के मूल्य में 10% कमी होने पर कोई ग्रहिणी रु 1116 में 6.2Kg चीनी अधिक खरीद सकती है चीनी का घटा हुआ मूल्य प्रति Kg कितना है ?

1116/(90/100)y – 1116/y = 6.2

1116/(9/10)y – 1116/y = 6.2

1116/9y = 62/10

11160 = 9y × 62

180 = 9y

y = 20

चीनी का घटा हुआ मूल्य = 20 × (9/10) = 18

Q13. 300 ग्राम चीनी के घोल में 40% चीनी है इसमें कितने ग्राम चीनी और मिलाई जाये कि नये घोल में 50% चीनी हो ?

300 ग्राम चीनी के घोल में चीनी कि मात्रा = 120

[(120+y)/(300+y)] × 100 = 50 {y = घोल में मिलायी गई चीनी प्रतिशत}

[(120+y)/(300+y)] = 50 /100

[(120+y)/(300+y)] = 1/2

(120+y) × 2 = (300+y)

240 + 2y = 300 + y

y = 60

Q14. 50% एल्कोहल की मात्रा वाले 9 ग्राम शेविंग लोशन में कितने ग्राम पानी मिलाया जाये कि लोशन में एल्कोहल कि मात्रा 30% हो जाये ?

शेविंग लोशन में एल्कोहल की मात्रा = 4.5

[4.5 / (9+y)] × 100 = 30 {y =लोशन में मिलाया गया पानी प्रतिशत}

4.5 / (9+y) = 30/100

4.5 × 100 = 30 × (9+y)

450 = 270 + 30y

180/30 = y

y = 6

1
2
3
4
5
Previous articleभारत का भूगोल
Next articleसमय और कार्य के सवाल