बहुभुज की परिभाषा, भुजा और विकर्ण की संख्या – Polygon meaning in hindi

0
85

Polygon meaning in hindi मे बहुभुज की परिभाषा, बहुभुज की भुजाओं की संख्या निकालने का सूत्र, बहुभुज के प्रकार और बहुभुज से सम्बंधित 18 सवालो को हल किया गया है –

Polygon meaning in hindi
बहुभुज सवाल और जवाब (POLYGONS)

Polygon meaning in hindi :-

कुछ सरल रेखाओ से घिरी बंद समतल आकृति को बहुभुज कहते है

बहुभुज के प्रकार :

  1. उत्तल बहुभुज : यदि किसी बहुभुज का कोई भी अन्त कोण 180 से अधिक n हो उसे उत्तल बहुभुज कहते है
  2. अवतल बहुभुज : यदि किसी बहुभुज का एक भी अन्तकोण 180 से अधिक हो, तो उसे अवतल बहुभुज कहते है
  3. समबाहु बहुभुज : यदि किसी बहुभुज की सभी भुजाये समान हो तो उसे समबाहु बहुभुज कहते है

नोट : एक समबाहु बहुभुज के सारे अन्त कोण बराबर होते है

n भुजाओ की समबाहु बहुभुज में सभी बाह्य कोणों का योग 4 समकोण होता है

n भुजाओ की समबाहु बहुभुज में अंतःकोण = (360/n) और बाह्य कोण = 180 – (बाह्य कोण)

n भुजाओ की बहुभुज में सभी अंतःकोणों का योग = (2n – 4) × 90°

उदाहरण :

त्रिभुज के सभी अंतःकोणों का योग = (2 × 3 – 4) समकोण = 2 समकोण = 180°

चत्रभुज के सभी अंतःकोणों का योग = (2 × 4 – 4) समकोण = 4 समकोण = 360°

पंचभुज के सभी अंतःकोणों का योग = (2 × 5 – 4) समकोण = 6 समकोण = 540°

n भुजाओ की बहुभुज में विकर्ण की संख्या = {n(n – 1)/2 – n} = (n2 – 3n)/2

एक चत्रभुज में विकर्ण की संख्या = {4(3)/2 – 4} = 2

एक पंचभुज में विकर्ण की संख्या = {5(4)/2 – 5} = 5