बहुभुज की परिभाषा, भुजा और विकर्ण की संख्या – Polygon meaning in hindi

Q11. किसी समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक अंतःकोण का माप कितना है ?

समबाहु अष्टभुज में प्रत्येक बाह्य कोण = 360°/8 = 45° {∵ n भुजाओ की समबाहु बहुभुज में सभी बाह्य कोणों का योग 4 समकोण होता है}

इसलिए प्रत्येक अंतःकोण का माप = 180° – 45° = 135°

Q12. एक समबाहु बहुभुज का प्रत्येक बाह्य कोण 40° है इस बहुभुज की भुजाओ की संख्या कितनी है ?

समबाहु बहुभुज का प्रत्येक बाह्य कोण = 40°

n भुजाओ की समबाहु बहुभुज में सभी बाह्य कोणों का योग 4 समकोण होता है {∵ By Formula}

इसलिए बहुभुज की भुजाओ की संख्या = 360/40 = 9

Q13. एक समबाहु बहुभुज के प्रत्येक अंतःकोण तथा बाह्य कोण का अंतर 60° है इस बहुभुज की भुजाओ की संख्या कितनी है ?

माना समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक अंतःकोण = x°

इसलिए समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक बाह्य कोण = 180° – x°

समबाहु बहुभुज के प्रत्येक अंतःकोण तथा बाह्य कोण का अंतर = 60

x – (180 – x) = 60 ⇒ x = 120

अत समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक अंतःकोण = 120° और प्रत्येक बाह्य कोण = 180° – 120° = 60°

Q14. एक समबाहु बहुभुज के अंतःकोण तथा बाह्य कोण का अनुपात 7 : 2 है इस बहुभुज की भुजाओ की संख्या कितनी है ?

माना समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक अंतःकोण = 7x°

माना समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक बाह्य कोण = 2x°

अंतःकोण + बाह्य कोण = 180°

2x + 7x = 180 ⇒ 9x = 180

x = 20

इसलिए प्रत्येक बाह्य कोण = 40° {∵ बाह्य कोण = 2x}

भुजाओ की संख्या = 360/40 {∵ n भुजाओ की समबाहु बहुभुज में सभी बाह्य कोणों का योग 4 समकोण होता है}

= 9

Q15. किसी समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक अंतःकोण तथा बाह्यकोण का अनुपात कितना है ?

समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक बाह्यकोण = 360°/8 = 45°

समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक अंतःकोण = 180° – 45° = 135°

समबाहु अष्टभुज के प्रत्येक अंतःकोण तथा बाह्यकोण का अनुपात = 45/135 = 1/3

Q16. दो समबाहु बहुभुज की भुजाओ की संख्या का अनुपात 1 : 2 तथा उसके अंतःकोणों के माप 2 : 3 के अनुपात में है इन बहुभुज की भुजाओ की संख्या है, क्रमशः

माना दो समबाहु बहुभुज की भुजाओ की संख्या क्रमशः = 1x, 2x तथा

अंतःकोणों के माप क्रमशः = (2y)°, (3y)°

इसलिय इनके बाह्य कोणों की माप = (180 – 2y)° और (180 – 3y)°

360/x = 180 – 2y और 360/2x = 180 – 3y

360/x + 2y = 180 …………… 1

360/2x + 3y = 180 …………… 2

समीकरण 1 को 3 से तथा 2 को 2 से गुणा करके घटाने पर

1080/x – 360/x = 180

6/x – 2/x = 1 ⇒ x = 4

इन बहुभुज की भुजाओ की संख्या = 2, 4

Q17. एक समबाहु बहुभुज के सभी अंतःकोणों का योग उसके सभी बाह्य कोणों के योग का दुगुना है यह बहुभुज क्या है ?

समबाहु बहुभुज के सभी अंतःकोणों का योग = समबाहु बहुभुज सभी बाह्य कोणों के योग का दुगुना

(2n – 4) × 90 = 360 × 2 {∵ n भुजाओ की समबाहु बहुभुज में सभी बाह्य कोणों का योग 4 समकोण होता है}

2n = 12 ⇒ n = 6

इसलिए यह एक ष्टभुज है

Q18. किसी समबाहु बहुभुज का प्रत्येक अंतःकोण एक समबाहु षटभुज के प्रत्येक अंत कोण का 9/8 है इस बहुभुज में भुजाओ की संख्या कितनी है ?

समबाहु षटभुज का प्रत्येक बाह्य कोण = (360/6)° = 60°

इसलिए समबाहु षटभुज का प्रत्येक अंतःकोण = (180° – 60°) = 120°

समबाहु बहुभुज का प्रत्येक अंतःकोण = एक समबाहु षटभुज के प्रत्येक अंतःकोण का 9/8

= 120(9/8) = 135°

इसलिए समबाहु बहुभुज का प्रत्येक बाह्य कोण = 180° – 135° = 45°

बहुभुज में भुजाओ की संख्या = 360/45 = 8

Please share this with your’s friends also.

1
2
3
Previous articleचतुर्भुज के कोण और भुजा निकालना – Quadrilateral class 9 extra questions
Next articleवृत्त पर आधारित प्रमेय – Properties of Circles in Hindi