Boat and Stream questions in hindi – नाव और धारा के सवाल

Boat and Stream questions in hindi मे नाव और धारा से संबन्धित 40 सवाल जो कि SSC राकेश यादव द्वारा लिखी गई बूक से उठाए गए है, को प्रत्येक के हल के साथ शेयर किया गया है –

Boat and Stream questions in hindi

Boats and Streams problems in Hindi :-

Q1. एक नदी की धारा 4 किमी प्रति घंटा की गति से बहती है उसमे एक नाव 6 किमी जाकर अपने प्रस्थान बिंदु पर 2 घंटो में वापस आ जाती है तदनुसार स्थिर पानी में उस नाव की गति कितनी रहेगी ?

Q2. एक नाव 6 घंटे में 24 किमी ऊपर (धारा-प्रतिकूल) और 28 किमी निचले प्रवाह (अनुप्रवाह) में जाती है वह 6 घंटे 30 मिनट में 30 किमी ऊपर और 21 किमी निचले प्रवाह में जाती है नाव की शांत जल में गति क्या है ?

Q3. एक नौका को कुछ दूरी तक धारा के प्रतिकूल जाने की तुलना में नीचे की ओर जाने में आधा समय लगता है स्थिर जल में और उस धारा में नौका की गति का अनुपात क्या होगा ?

Q4. एक मोटर बोट नदी में अनुकूल प्रवाह में कुछ दूरी 3 घंटे में तय करती है और प्रतिकूल प्रवाह में उतनी ही दूरी 3\(\frac{1}{2}\) घंटे में पूरा करती है यदि पानी की गति 1.5 किमी/घंटा है तो शांत जल में बोट की गति क्या होगी ?

Q5. एक नाव पानी में धारा के विपरीत दिशा में 3 घंटे में 75 किमी और धारा के अनुकूल 1.5 घंटे में 60 किमी जाती है शांत जल में नाव की चाल क्या होगी ?

Q6. एक नाव की अनुप्रवाह चाल 14 किमी/घंटा एवम उध्र्वप्रवाह चाल 8 किमी/घंटा है नाव की शांत जल में चाल ज्ञात कीजिए ?

Q7. एक नाव 20 मिनट में 2 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 3 किमी धारा के अनुकूल जाती है वह 53 मिनट में 7 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 2 किमी धारा के अनुकूल जाती है स्थिर जल में नाव की गति (किमी/घंटा) क्या है ?

Q8. एक नाव 1 घंटे में 4 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 4 किमी धारा के अनुकूल जाती है यही नाव 55 मिनट में 5 किमी धारा के अनुकूल तथा 3 किमी धारा के प्रतिकूल जाती है स्थिर जल में नाव की गति क्या है ?

Q9. अगर एक नाव 30 किमी/घंटा की गति से एक निश्चित दूरी पर जाती है और 60 किमी/घंटा की गति से उसी दूरी पर वापस आती है सम्पूर्ण यात्र के लिए औसत गति (किमी/घंटा) में क्या होगी

Q10. एक नाव धारा के अनुकूल 32 किमी दूरी 4 घंटे में तय करती है तथा धारा के प्रतिकूल 24 किमी दूरी 6 घंटे में तय करती है शांत जल में नाव की गति (किमी/घंटा) क्या है ?

1
2
3
4
Previous articleTrigonometry questions for class 10
Next articleचक्रवृद्धि ब्याज के सवाल