Boat and Stream questions in hindi – नाव और धारा के सवाल

Q21. एक आदमी नौका को 30 किलोमीटर अनुप्रवाह चला कर कुल 8 घंटे में लौट आता है यदि शांत पानी में नौका की चाल धारा की चाल से चार गुणा है तो धारा की चाल है-

Q22. एक मोटर-बोट स्थिर पानी में 10 किमी/घंटा की गति से चल सकती है वह नदी में 91 किमी अनुप्रवाह चली और वही लौट आई उसे कुल 20 घंटे लगे नदी के प्रवाह की गति क्या है ?

Q23. एक मोटर-बोट, एक गति से 8 घंटे में धारा के विपरीत 25 किमी तथा अनुदिश 39 किमी जा सकती है साथ ही उसी गति से यह 11 घंटे में धारा के विपरीत 35 किमी तथा अनुदिश 52 किमी जा सकती है धारा की चाल है-

Q24. एक नाव की गति, धारा के साथ 12 किमी/घंटा तथा धारा के विरुद्ध 8 किमी/घंटा है तदनुसार उस धारा की गति कितने किमी/घंटा है?

Q25. एक तैराक एक बिंदु A से धारा के विरुद्ध 5 मिनटों तक तैरता है और उसके बाद धारा के साथ अगले 5 मिनटों तक तैरकर बिंदु B तक पहुंच जाता है तदनुसार, यदि AB = 100 मीटर हो, तो धारा की गति (किमी/घंटा) कितनी है ?

Q26. एक व्यक्ति ने 36 किमी धारा की प्रतिकूल दिशा में और 48 किमी निचले प्रवाह में दोनों तरफ से 6-6 घंटे नौका चलाई धारा की गति क्या थी ?

Q27. एक व्यक्ति नदी में 35 किमी की दूरी को 10 घंटा 30 मिनट में पूरा करता है वह पाता है कि जितने समय में वह धारा के साथ 5 किमी तय करता है उतने ही समय में वह धारा के विरुद्ध 4 किमी तय करता है धारा की बहाव दर ज्ञात करे ?

Q28. एक नौका की गति धारा के अनुकूल और प्रतिकूल दिशा में क्रमशः 14 किमी/घंटा और 8 किमी/घंटा है धारा की गति कितनी है ?

Q29. एक नाव 4 घंटे में धारा के साथ 60 किलोमीटर तथा धारा के विपरीत 20 किलोमीटर चलती है वही नाव 6 घंटे में धारा के साथ 40 किलोमीटर तथा धारा के विपरीत 40 किलोमीटर चलती है धारा की गति (किमी/घंटा) क्या है ?

Q30. एक नाव 5 घंटे में 15 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 22 किमी धारा के अनुकूल जाती है वह 13/2 घंटे में 20 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 55/2 किमी धारा के अनुकूल जाती है धारा की गति (किमी/घंटा) क्या है ?

1
2
3
4
Previous articleTrigonometry questions for class 10
Next articleचक्रवृद्धि ब्याज के सवाल