Boat and Stream questions in hindi – नाव और धारा के सवाल

Q11. एक नाव नदी की विपरीत धारा मे 35 किमी की यात्रा 7 घंटे मे तय करती है और नदी की धारा के साथ उतनी ही दूरी 5 घंटे मे तय करती है स्थिर जल मे नाव की गति (किमी/घंटा) क्या है ?

Q12. एक धारा की गति 3 किमी/घंटा है एक नाव 24 किमी की दूरी तय करती है तथा 6 घंटे मे आरंभिक बिन्दु पर वापस आ जाती है शांत जल मे नाव की गति (किमी/घंटा) क्या है ?

Q13. यदि कोई नाव धारा की दिशा मे 24 किमी/घंटा की गति से चलती है और उतनी ही दूरी 40 किमी/घंटा की गति से वापस आती है कुल यात्रा की औसत गति (किमी/घंटा) क्या है ?

Q14. एक नाव 7 घंटे मे 8 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 12 किमी धारा के अनुकूल जाती है वह 9 घंटे मे 9 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 18 किमी धारा के अनुकूल जाती है स्थिर जल मे नाव की गति (किमी/घंटा) क्या है ?

Q15. एक नाव 13 घंटे मे 143 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 11 घंटे मे समान दूरी धारा के अनुकूल तय करती है स्थिर जल मे नाव की गति (किमी/घंटा) क्या है ?

Q16. एक नाव अनुप्रवाह मे 30 किमी एवं उध्र्वप्रवाह मे 24 किमी की दूरी 2 घंटे 27 मिनट मे तय करती है साथ ही, वह नाव अनुप्रवाह मे 20 किमी एवं उध्र्वप्रवाह मे 8 किमी की दूरी 74 मिनट मे तय कर सकती है शांत जल मे नाव की चाल (किमी/घंटा) मे क्या है ?

Q17. एक नाव अनुप्रवाह मे 20 किमी एवं उध्र्वप्रवाह मे 30 किमी की दूरी कुल 2 घंटे 20 मिनट मे तक करती है साथ ही, वह नाव अनुप्रवाह मे 10 किमी एवं उध्र्वप्रवाह मे 8 किमी की दूरी 49 मिनट मे तय करती है उस नाव की अनुप्रवाह चाल क्या है ?

Q18. एक नाव 7.2 किमी की दूरी धारा की दिशा मे और 3.2 किमी की दूरी धारा के विपरीत दिशा मे 2 घंटे मे तय कर सकती है यह 1.5 किमी की दूरी धारा की दिशा मे और 0.6 किमी की दूरी धारा के विपरीत दिशा मे 24 मिनट मे तय कर सकती है धारा की दिशा मे जाते हुए नाव की गति (किमी/घंटा) मे क्या है ?

Q19. एक आदमी नाव द्वारा, धारा के प्रतिकूल 900 मीटर की दूरी 12 मिनट मे तय कर सकता है और आरंभिक बिन्दु पर 9 मिनट मे वापस आ सकता है उस आदमी की स्थिर जल मे गति (किमी/घंटा) मे क्या है

Q20. एक नाव उध्र्वप्रवाह मे 64 किमी की दूरी 8 घंटे से तय करती है अवम अनुप्रवाह मे 120 किमी की दूरी 12 घंटे मे तय करती है नाव की शांत जल मे चाल (मीटर/सेकंड) मे क्या है

1
2
3
4
Previous articleTrigonometry questions for class 10
Next articleचक्रवृद्धि ब्याज के सवाल