लाभ हानि प्रश्न उत्तर

Q71. एक जूता बेचने वाली कम्पनी ने एक दिन में रु 10,000 के 50 जोड़ी जूते बेचे और प्रत्येक जूते की कीमत रु 189.50 थी उस कम्पनी को कितना लाभ रु में हुआ ?

50 जोड़ी जूतों का विक्रय मूल्य = 10,000 रु

और 50 जोड़ी जूतों का क्रय मूल्य = 50 × 189.50 = 9475 रु

कम्पनी को लाभ = 10,000 – 9475 = 525 रु

Q72. एक आदमी ने 108 पर 12 \frac{1}{2} % स्टाक में रु 27,000 निवेश किए उसका प्रतिशत लाभ है –

108 रूपये का निवेश करने पर आया = 12 \frac{1}{2} रु

1 रूपये का निवेश करने पर आया = \frac{25}{2} /108 रु

27,000 रूपये का निवेश करने पर आया = \frac{25×27000}{2×108} = 3125 रु

लाभ प्रतिशत = \frac{3125 × 100}{27,000} = 11.56

Q73. A ने B को रु 4800 में एक घोडा बेचा जिस पर उसे 20% की हानि हुई B उसे C को इतनी कीमत पर बेचता है कि A को 15% का लाभ होता है B को कितना अभिलाभ हुआ ?

A का क्रय मूल्य = \frac{4800 × 100}{80} = 6000

B का विक्रय मूल्य = A को 15% का लाभ = \frac{6000 × 115}{100} = 6900

B का क्रय मूल्य = 4800

लाभ = 6900 – 4800 = 2100 रु

Q74. यदि किसी वस्तु की विक्रय कीमत उसकी लागत कीमत का 1 \frac{1}{3} है तो लाभ प्रतिशतता ज्ञात करे ?

माना वस्तु की लागत कीमत = a रु

तब वस्तु की विक्रय कीमत होगी = \frac{4a}{3}

इसलिए लाभ = \frac{4a}{3} – a = \frac{a}{3}

लाभ प्रतिशत = \frac{a}{3} × \frac{100}{a} = 33 \frac{1}{3}

 

1
2
3
4
5
6
7
8
Previous articleAverage questions in hindi – औसत के सवाल
Next articleसाधारण ब्याज के सवाल