लाभ हानि फार्मूला (labh hani formula)

Q91. 72 वस्तुओं को बेचने पर, 8 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है हानि प्रतिशत क्या है ?

इस सवाल का हल बिलकुल सवाल संख्या 13 के समान है इसलिए आप हल करके हमे इसका उत्तर Contact Us page के माध्यम से भेजे

Q92. 24 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 26 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है इस स्थिति में लाभ प्रतिशत क्या है ?

इस सवाल का हल बिलकुल सवाल संख्या 13 के समान है इसलिए आप हल करके हमे इसका उत्तर Contact Us page के माध्यम से भेजे

Q93. एक वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य के 8/7 के बराबर है लाभ प्रतिशत क्या है ?

माना वस्तु का क्रय मूल्य = a रु तब उसका विक्रय मूल्य होगा = \frac{8a}{7}

लाभ = \frac{8a}{7}   – a = \frac{a}{7}

लाभ प्रतिशत = \frac{a/7}{a} × 100 = \frac{100}{7}

Q94. 36 मोबाइलों को बेचने पर एक विक्रेता को 4 मोबाइलों के विक्रय मूल्य के समतुल्य हानि होती है हानि प्रतिशत है :

हानि प्रतिशत = \frac{4}{40} × 100 = 10%

Q95. गेहूं के मूल्य में 10% की कमी होने पर एक व्यक्ति एक रु में 50 ग्राम गेहूं अधिक खरीद सकता है तदनुसार उस कमी से पहले, एक रुपया में कितना गहूं खरीदा जा सकता था ?

माना गेहू का प्राथमिक क्रय मूल्य = a रु

मूल्य में कमी होने पर क्रय मूल्य = \frac{a×90}{100} = \frac{9a}{10}

एक रुपए में प्राथमिक मूल्य से प्राप्त गेहू की मात्रा – एक रुपए में मूल्य में कमी होने के बाद प्राप्त गेहू की मात्रा = अधिक गेहू

\frac{1}{9a/10} \frac{1}{a} = 50

\frac{a}{9}   = 50

a = 450 ग्राम

Q96. चीनी की कीमत में 25% वृद्धि हो गई है तदनुसार, यदि एक ग्रहस्वामी, चीनी पर अपना खर्च बढाना न चाहे, तो उसे उसकी खपत में कितनी कमी होगी ?

कुल प्राथमिक खर्च = कीमत (a) × खपत (b)

ab = a \frac{125}{100} × b \frac{100-Q}{100}

1 = \frac{5}{4} × \frac{100-Q}{100}

400 = 500 – 5Q

Q = 20

Q97. एक दुकानदार अपने सामान को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है लेकिन वह एक कि.ग्रा. के बाट के स्थान पर 960 ग्राम के बाट का प्रयोग करता है दुकानदार का लाभ प्रतिशत क्या है ?

लाभ प्रतिशत = \frac{1000-960}{960} × 100 = \frac{25}{6}

Q98. एक दुकानदार वस्तु को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है परन्तु 250 ग्राम के बाट के स्थान पर 225 ग्राम के बाट का प्रयोग करता है दुकानदार का लाभ प्रतिशत क्या है ?

लाभ प्रतिशत = \frac{250-225}{225} × 100 = \frac{1}{9}

Q99. रमेश 1 किग्रा. की  जगह पर 930 ग्राम के भार का प्रयोग करता है तथा चीनी को उसके क्रय मूल्य पर बेचता है 15 किग्रा. चीनी बेचने पर उसे कितना प्रतिशत लाभ होगा ?

1 किलोग्राम चीनी बेचने पर प्राप्त लाभ प्रतिशत = 15 किलोग्राम पर प्राप्त लाभ प्रतिशत

लाभ प्रतिशत = \frac{1000-930}{930} × 100 = \frac{700}{93} = 7.53

Q100. विनय चीनी पर 4% हानि होने का दावा करता है तथा 1 किग्रा. की जगह पर 620 ग्राम के भार का प्रयोग करता है कुल लाभ प्रतिशत क्या है ?

लाभ प्रतिशत = \frac{1000-620}{620} × 100 = \frac{38000}{620} = 61.29

कुल लाभ प्रतिशत = {x + y + \frac{xy}{100} ) = (-4 + 61.29 – \frac{-4×61.29}{100} ) = 54.84

1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
Previous articleभारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था
Next articleलाभ और हानि के महत्वपूर्ण सवाल